Bus Accident News : पेंड़ से टकराई बरातियो से भरी बस,तीन की मौत,दर्जनभर बाराती घायल, 8 की हालत नाजुक
MP BUS ACCIDENT NEWS सिंगरौली । जिले के दूरस्थ अंचल लंघाडोल से प्रिया बस में सवार बाराती वापस नवजीवन विहार आ रहे थे कि माड़ा थाना क्षेत्र के धरी गांव में तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पेंड़ से टकरा गयी। जहां बस में सवार तीन यात्रियों की इस भीषण हादसे में मौत हो गयी। वहीं दर्जनों बारातियों को गंभीर चोटे आयी हैं। जिनमें से 8 की हालत नाजुक बतायी जा रही है। (मध्यप्रदेश की टॉप एवं भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें SATNA TIMES) गंभीर रूप से घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढऩ में चल रहा है।
तत्संबंध में माड़ा टीआई कपूर त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रिया बस सर्विस लंघाडोल से बारातियों को लेकर वापस नवजीवन विहार आ रही थी कि धरी गांव के मुख्य मार्ग में एक बाइक सवार सामने से आ रहा था। उसे बचाने के चक्कर में बेकाबू बस पेंड़ से टकरा गयी। जहां बस में सवार बाराती मानिक राम बियार, अमरकेश बिंद नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 4, भाईलाल बियार बरगवां की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
यह भी पढ़े –किसानों को लिए खुशखबरी : इस MOBILE APP से किसान कर सकेंगे अपने उत्पाद का विक्रय
जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बस में सवार करीब आधा सैकड़ा बारातियों को मामूली चोटे आयी हैं। टीआई के अनुसार घटना के बाद आरोपी चालक, परिचालक एवं खलासी फरार हो गये। अज्ञात बस चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।