होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

एक्शन में कमिश्नर..सतना में अवैध कॉलोनियों को किया जाएगा ध्वस्त एवं कॉलोनाइजर के विरूद्ध होगी FIR

सतना,मध्यप्रदेश।।सतना शहर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के नगर पालिक निगम आयुक्त शेर सिंह मीना सख्त ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna news

सतना,मध्यप्रदेश।।सतना शहर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के नगर पालिक निगम आयुक्त शेर सिंह मीना सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी अनुक्रम में आयुक्त, नगर पालिक निगम सतना द्वारा शहर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए

Satna news

जुबैर हिदायत उल्ला पिता हाजी हिदायत उल्ला, फिरदौस जहाँ मोहम्मद पत्नी इनायत उल्ला ओवैश मोहम्मद मुदस्सिर पिता इनायत उल्ला निवासी वार्ड क्र0 41 पन्नीलाल चौक सतना (म०प्र०) द्वारा मौजा अमौधा कला स्थित आराजी क्र0 763 रकवा लगभग 1.4320 हेक्टेयर,  तेरसिया दाहिया पत्नी  सीताराम दाहिया, रतिया, लीला दाहिया,  संतोष दाहिया पिता  सीताराम दाहिया, निवासी पाठक किराना स्टोर के बगल में मेन रोड शुक्लान टोला डिलौरा सतना, तहसील रघुराज नगर जिला सतना म.प्र.

मौजा डिलौरा स्थित आराजी क0 1121 कुल रकवा लगभग 0.1620 हे0 एवं  रविकांत चतुर्वेदी पिता  अवध बिहारी चतुर्वेदी निवासी चांदमारी रोड गली नं0 1 धवारी सतना, तहसील रघुराज नगर जिला सतना म.प्र. मौजा धवारी स्थित आराजी क0 201/1 कुल रकवा लगभग 0.2351 हेक्टेयर आराजी पर निर्मित अवैध कॉलोनी में बनाए गए चिन्हांकन को ध्वस्त किए जाने एवं अवैध कॉलोनाइजर के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने हेतु अधीक्षण यंत्री नगर पालिक निगम सतना को निर्देशित किया गया है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें