भोपाल, देवेंद्र जैन।।जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में इज्तिमा में आने वाले जायरीन के लिए इज्तिमा स्थल पर 10 बिस्तर का अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। अस्पताल में 24 घंटे मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। गांधी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आसपास निजी चिकित्सालयों को भी निर्देशित किया गया है ।
जिससे आपात स्थिति निर्मित होने पर वैकल्पिक इंतजाम किए जा सकें। उन्होंने मलेरिया- डेंगू से बचाव के लिए सुबह-शाम फांगिंग करने के निर्देश भी नगर निगम को दिए गए है।एलोपैथी चिकित्सा के साथ-साथ यूनानी एवं आयुर्वेदिक क्लीनिक का संचालन भी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग जिला भोपाल द्वारा सभी आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था इत्जिमा स्थल पर की गई है।आलमी तब्लीगी इज्तिमा में चिकित्सकीय सेवाओं के लिए 10 पलंग का अस्थाई चिकित्सकीय उपचार केंद्र बनाया गया है।
यह भी पढ़े – Satna News : अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि होने पर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश
जिसमें 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे । ईसीजी जांच एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता भी की गई है। इज्तिमा में खून की सामान्य जांचे की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि किसी भी आकस्मिक चिकित्सकीय उपचार एवं रेफ़रल के लिए के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है एवं नजदीकी सभी स्वास्थ संस्थाओं को 24 घंटे अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है।