Satna : उर्वरक की सहज उपलब्धता के लिये अधिकारियों और पटवारियों की लगाई गई ड्यूटी,निजी विक्रय केंद्रों में निगरानी रखने बने 31 क्लस्टर

सतना।।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने मुख्य सचिव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले निर्देशों के अनुसार जिले में कृषकों निर्धारित दर पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं कालाबाजारी रोकने निजी दुकानों में निगरानी रखने क्लस्टरवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों और संबंधित हल्का पटवारियों की ड्यूटी लगाई है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार क्लस्टर क्रमांक-1 (सोहावल) के 11 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और पटवारी अजय सिंह, क्लस्टर क्रमांक-2 (सोहावल) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. यादवेन्द्र सिंह और पटवारी प्रवीण सिंह, क्लस्टर क्रमांक-3 (सोहावल) के 10 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. महेन्द्र सिंह और पटवारी अजय तिवारी तथा क्लस्टर क्रमांक-4 (सोहावल) के 10 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और पटवारी मनीष सोनी की ड्यटी लगाई गई है।
यह भी पढ़े – Satna News : रास्ता रोककर पैसा मांगा, नकारने पर किया चाकू से हमला, दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
इसी प्रकार क्लस्टर क्रमांक-5 (सोहावल) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निर्मल कुमार त्रिपाठी और पटवारी संजय सिंह, क्लस्टर क्रमांक-6 (रामपुर बघेलान) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. सुरेन्द्र सिंह बिसेन और पटवारी उत्तम सिंह, क्लस्टर क्रमांक-7 (रामपुर बघेलान) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. प्रशांत सिंह बघेल और पटवारी सुरेश साकेत, क्लस्टर क्रमांक-8 (रामपुर बघेलान) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. प्रमोद कुमार मिश्रा और पटवारी प्रमोद पांडेय, क्लस्टर क्रमांक-9 (मझगवां) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. महेन्द्र प्रताप सिंह बिसेन और पटवारी संग्राम सिंह, क्लस्टर क्रमांक-10 (मझगवां) के 11 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. संतोष कुमार शर्मा और पटवारी रावेन्द्र तिवारी, क्लस्टर क्रमांक-11 (मझगवां) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. संतोष कुमार गर्ग और पटवारी राजेन्द्र मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेशानुसार क्लस्टर क्रमांक-12 (मझगवां) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. अजय कुमार बागरी और पटवारी धनीराम प्रजापति, क्लस्टर क्रमांक-13 (मझगवां) के 7 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. रोहित भाऊ पांडेय और पटवारी मनोज पटेल, क्लस्टर क्रमांक-14 (नागौद) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. राम सिंह और पटवारी मृदुल पांडेय, क्लस्टर क्रमांक-15 (नागौद) के 5 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. केएस सिंगरौल और पटवारी सत्यम गुप्ता, क्लस्टर क्रमांक-16 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. आरके पांडेय और पटवारी शिवनारायण बागरी, क्लस्टर क्रमांक-17 (नागौद) के 7 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. आरके पाराशर और पटवारी दर्शन प्रजापति, क्लस्टर क्रमांक-18 (नागौद) के 3 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. बालेन्दु प्रभाकर मिश्रा और पटवारी रजनीकांत रावत की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार क्लस्टर क्रमांक-19 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. नारेन्द्र सिंह और पटवारी अभिनव चतुर्वेदी, क्लस्टर क्रमांक-20 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. एसपी सेन और पटवारी संतोष तिवारी, क्लस्टर क्रमांक-21 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. एपी गौतम और पटवारी रामावतार गौतम, क्लस्टर क्रमांक-22 (नागौद) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. पुष्करशरण सिंह और पटवारी सोहन सिंह, क्लस्टर क्रमांक-23 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. एसके शुक्ला और पटवारी लक्ष्मीकांत प्रजापति, क्लस्टर क्रमांक-24 (उचेहरा) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. चंद्रशेखर सिंह और पटवारी सुनील कुशवाहा, क्लस्टर क्रमांक-25 (अमरपाटन) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. रमेश विश्वकर्मा और पटवारी विनीत रत्नाकर, क्लस्टर क्रमांक-26 (अमरपाटन) के 7 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. महेन्द्र कुमार पांडेय और पटवारी ललित अवधिया, क्लस्टर क्रमांक-27 (अमरपाटन) के 7 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. रमेश कुमार बुनकर और पटवारी प्रशांत त्रिपाठी, क्लस्टर क्रमांक-28 (मैहर) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. अशोक कुमार मिश्रा और पटवारी निलेश त्रिपाठी, क्लस्टर क्रमांक-29 (मैहर) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. राजबहादुर सिंगरौल और पटवारी सत्यभान सिंह, क्लस्टर क्रमांक-30 (मैहर) के 11 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. शंकर सिंह और पटवारी धीरु कुमार पटेल, क्लस्टर क्रमांक-31 (रामनगर) के 13 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. संतोष कुमार खगार और पटवारी अनंत द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है।नियुक्त किये गये क्लस्टरवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उर्वरक विक्रय केन्द्रों में अपनी उपस्थिति में उर्वरकों को शासकीय दर पर वितरण एवं विक्रय केन्द्र के समक्ष उपलब्ध स्टाक और दरों का प्रदर्शन कराना सुनिश्चित करायेंगे।