भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP:रुक जाना नहीं योजना’ का रिजल्ट घोषित, 12वीं में 41% तो दसवीं में 23% स्टूडेंट पास

भोपाल। ओपन स्कूल की रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए थे. इनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 12वीं कक्षा में 56894 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें से 23350 उत्तीर्ण हुए. इस हिसाब से 41.04% बच्चे पास हुए. इसमें से 3499 फर्स्ट डिवीजन. सेकेंड डिवीजन में 18145 और थर्ड डिवीजन में 1706 बच्चे पास हुए हैं.

दसवीं का परीक्षा परिणाम कुछ कमजोर : इसी तरह दसवीं के एग्जाम में 77449 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 17948 बच्चे पास हुए हैं. इसमें 1009 फर्स्ट डिवीजन, 15042 सेकंड और 1897 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. परीक्षा का परिणाम 23.1 फीसदी रहा. ओपन स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल जो भी विद्यार्थी परीक्षा में पास नहीं हो पाया है, उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है.

दिसंबर में फिर होंगे एग्जाम : असफल रहने वाले विद्यार्थी दिसंबर में होने वाली रुक जाना नहीं योजना में परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए 28 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एमपी ऑनलाइन से आवेदन भर सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षाओं में भी जो विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए थे, वह भी द्वितीय अवसर जोकि दिसंबर में मिलना है, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button