सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी के बढ़े दाम, दिल्ली के बाजार में ये है रेट 

रुपये के मूल्य में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 35 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 51,697 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले, बृहस्पतिवार को सोना 51,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

वहीं चांदी की कीमत 295 रुपये की तेजी के साथ 66,752 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,457 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की तेजी के साथ 75.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख नीतिगत दर रेपो को यथावत रखने के बीच रुपया मजबूत हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,931 डॉलर प्रति औंस और 24.65 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here