मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna : एक प्लेटफार्म से दूसरे में जाने वाले ब्रिज पर छाया रहता है अंधेरा , सीधे पटरियो से पार कर पहुच रहे यात्री

सतना।।आज जब प्रदेश के सभी स्टेशन आधुनिकता से लैस हो चुके हैं ऐसे में सतना जिला अंतर्गत उचेहरा रेलवे स्टेशन को भी सौंदर्यीकरण करने रेलिंग टाइल्स व्यवस्थाएं कर दी गई है पर स्टेशन परिसर को रोशन रखने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए है। यहां रात के वक्त प्लेटफार्म एक से दो में जाने ओवरब्रिज में अंधेरा पसरा रहता है । इससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में ट्रेन पकड़ने जाने में काफी असुविधा होती है।

खासकर महिलाओं बच्चो और बुजुर्गो को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। अधेरे के चलते कभी-कभी बुजुर्ग गिरकर घायल भी हो जाते हैं। इसके साथ ही एक ओर असामाजिक तत्वों का डर तो बना रहता है वही सामान चोरी होने की सम्भावना बनी रहती है। अंधेरा होने के चलते यात्री ब्रिज से न जाकर सीधे पटरियों से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पहुंचना आसान समझते है जिसके चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

अधिकांशतः इस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि रात में ब्रिज में शराब के नशे में धुत शराबियों का भी अड्डा बन जाता हैं विगत दिनों सोशल मीडिया में यहां ब्रिज के ऊपर पूरे रास्ते में शराब के नशे में धुत शराबी की फोटो वायरल हुई थी । रेलवे प्रशासन से रात के वक्त प्लेटफार्म पर बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से जारी रखने की मांग की है, ताकि रात के वक्त यात्रियों को परेशानी न झेलनी पड़े।

इनका कहना है। प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पूरे स्टेशन परिसर में पर्याप्त बिजली व्यवस्था करनी चाहिए। यहां शौचालयों में बिजली व्यवस्था नहीं है।। आदित्य प्रताप सिंह –उपाध्यक्ष प्रदेश आईटी सेल कांग्रेस

विगत दिनों समाज के सम्मेलन के दौरान एक सप्ताह तक 4 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया गया तब भी यहां रात में अंधेरा ही छाया रहा इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।। हरीश ताम्रकार , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उचेहरा

रोजाना यहां दर्जनों गाडिय़ों का ठहराव होता है। वे कुछ समय के लिए स्टेशन पर रुकती हैं।यहां अधेरा होने के साथ ही स्टेशन पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है जिससे यात्रियों को इधर-उधर भागदौड़ करनी पड़ती है। रूप कुमार हरबोल- क्षेत्रीय समाजसेवी युवा पत्रकार

उचेहरा स्टेशन में प्रतिदिन कई सैकड़ा यात्री
यात्रा करते हैं। और यहां प्लेटफार्म एक से दो में जाने अंधेरा छाया रहना रेलवे विभाग की अव्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है। असमाजिक तत्वों के चलते कभी भी गंभीर वारदात हो सकती है रेलवे प्रशासन से अनुरोध है की यहां तत्काल व्यवस्था करें। जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।। अतुल सिंह परिहार- प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी

इस संबंध में हमे उचेहरा से अब तक कोइ भी जानकारी नहीं मिली है आपसे मिली जानकारी के बाद जल्द ही बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करवाने का प्रयास करते हैं।। अजय सिंह -एसएसई रेलवे

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button