भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

Smart Meter लगवाने वालों को दिन में आठ घंटे बिजली खपत पर 20 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव

Bhopal News MP :मध्य प्रदेश में अब तक 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवा लिए हैं। इन उपभोक्ताओं को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक यानी आठ घंटे की बिजली खपत पर 20 प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव है। इसी तरह की छूट 10 किलोवाट लोड से अधिक (बड़े घरेलू उपभोक्ता) खपत करने वालों को भी मिलेगी।

स्मार्ट मीटर लगवाने वालों को दिन में आठ घंटे बिजली खपत पर 20 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव
स्मार्ट मीटर लगवाने वालों को दिन में आठ घंटे बिजली खपत पर 20 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव

हालांकि 10 किलोवाट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को सुबह छह से नौ बजे और शाम पांच से रात 10 बजे तक पीक आवर में 20 प्रतिशत महंगी बिजली मिलेगी। बता दें, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दी गई टैरिफ पिटीशन में यह प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष में 4,107 करोड़ के घाटे की भरपाई करने के लिए औसत टैरिफ में 7.52 प्रतिशत वृद्धि की मांग की है।

इस तरह समझें आठ घंटों की बचत

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रस्ताव को इस तरह समझा जा सकता है। आमतौर पर हर महीने 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता का बिजली बिल 1,800 रुपये आता है।यदि वह प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच यानी आठ घंटे में चार यूनिट बिजली खर्च करता है तो महीनेभर में कुल खपत 120 यूनिट होगी। वर्तमान में इस खपत के लिए उसे 720 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। 20 प्रतिशत की छूट मिलने पर उसे 144 रुपये कम यानी 576 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे।

उद्योगों को रात में मिलने वाली छूट खत्म करने की तैयारी

कंपनी द्वारा पिटीशन में उद्योगों को रात में बिजली खपत पर दी जाने वाली 10 प्रतिशत छूट खत्म करने की प्रस्ताव भी दिया गया है। यदि ऐसा होता है तो फैक्ट्रियों में रात में उत्पादन करने वालों को अधिक भुगतान करना पड़ेगा। इनकी बिलिंग किलोवाट घंटे की बजाय किलोवोल्ट एम्पियर के हिसाब से होगी। ऐसे में छोटे उद्योगों को महंगी बिजली मिलेगी।

  •  प्रदेश में कुल घरेलू उपभोक्ता – 1.26 करोड़
    प्रदेश में लग चुके स्मार्ट मीटर – 11 लाख
    पहले चरण में मीटर लगाने का लक्ष्य – 35 लाख

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button