मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

एकेएस के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर दी विधिवत जानकारी

Satna News : एकेएस यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने “टूल्स ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग” शीर्षक से 10 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में व्यावहारिक कौशल और गहन ज्ञान से सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम 17 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित हुआ। एफडीपी में प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण उपकरणों और तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मॉड्यूल में एडवांस्ड एक्सेल, डेटा संगठन, विश्लेषण और विज़ुअलाइज़ेशन,
एसक्यूएल डेटाबेस को कुशलतापूर्वक प्रबंधित और क्वेरी करना,इंटरैक्टिव डैशबोर्ड बनाना,पायथन,डेटा विश्लेषण और मशीन लर्निंग के लिए पायथन का उपयोग,मशीन लर्निंग एण्ड डाटा साइंस, वास्तविक समस्याओं को हल करने के लिए एमएल मॉडल बनाना, प्रशिक्षण देना और मूल्यांकन करना शामिल रहा।



एफडीपी में श्री अंगशुराज घरामी आईबीएम-प्रमाणित ट्रेनर और डेटा वैज्ञानिक के रूप में विशेषज्ञ रहे। उन्होंने उद्योग के समकालीन रुझानों, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग से संबंधित विभिन्न विषयों पर सत्रों में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि यह एफडीपी एआई और एमएल के युग में शिक्षकों को उत्कृष्टता के साथ सशक्त बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने का हमारा दृष्टिकोण है। के साथ मेल खाता है।कुलपति प्रो.बी.ए. चौपड़े और डीन प्रो.जी.के. प्रधान ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अखिलेश ए. वाऊ और समन्वयक श्रुति गुप्ता रही। 35 प्रतिभागियों ने इस एफडीपी से महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button