सपा जिला अध्यक्ष को बीजेपी कार्यकर्ता ने धोखे से बना दिया भाजपा का सदस्य, एफआईआर दर्ज

सतना,मध्यप्रदेश।।मध्य प्रदेश के सतना जिले में बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर धोखे से सदस्य बनाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदास पांडेय ने आरोप लगाया है कि उन्हें धोखे से बीजेपी का सदस्य बना दिया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, सतना जिले के सपा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र प्रताप सिंह ने मित्रता का लाभ उठाकर उनका फोन मांगा और फर्जी तरीके से उन्हें बीजेपी का सदस्य बना दिया। पांडेय ने बताया कि देवेंद्र प्रताप सिंह ने 1 नवंबर को फोन कर सर्किट हाउस बुलाया। उसने धोखे से मोबाइल लेकर बिना उनकी सहमति के भाजपा सदस्यता अभियान के लिए जारी किए गए फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सदस्य बना दिया। मैसेज आने पर मामले का खुलासा हुआ तो सपा समर्थकों में आक्रोश फैल गया।

फर्जी तरीके से बना रहे सदस्य

वहीं सपा नेताओं का आरोप है कि यह भाजपा के सदस्यता अभियान का असली चेहरा उजागर करता है। लोगों को उनकी मर्जी के बिना सदस्य बनाकर संख्या बढ़ाई जा रही है। इस घटना के बाद से समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की सदस्यता अभियान पर सवाल खड़े किए हैं और इस फर्जीवाड़े के जांच की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदास पांडेय की शिकायत के आधार पर फर्जी तरीके से भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाने के आरोप पर भाजपा कार्यकर्ता देवेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 174 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here