मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा एवं श्री अग्रवाल सेवा संघ ने महापौर को किया सम्मानित

सतना,मध्यप्रदेश।।महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी का गुरुवार 22 अगस्त को उनकी अच्छी सोच एवं अच्छे प्रयास हेतु मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा जिला सतना एवं श्री अग्रवाल सेवा संघ सतना द्वारा नगर निगम महापौर कार्यालय में दोपहर 12 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

यह सम्मान 15 अगस्त को नगर निगम सतना द्वारा महापौर योगेश ताम्रकार के आवाहन पर प्रकृति संरक्षण हेतु सतना की सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं की सहभागिता से 11 हजार वृक्षारोपण के सफल भगीरथ प्रयास हेतु किया गया। सम्मान मंजूषा में महापौर जी को शाल, श्रीफल एवं श्री राम दरबार की मूर्ति भेंट कर एवं माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया। अग्रवाल महासभा एवं सेवा संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि महापौर द्वारा सतना के विकास में सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए बिना किसी राग द्वेष के की जनता की सेवा करने का प्रयास किया गया है।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अग्रवाल, सेवा संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, संस्था के संरक्षक गण सीताराम अग्रवाल रामू,अजय अग्रवाल दैनिक भास्कर, सेवा संघ के संरक्षक घनश्याम दास गोयल, अग्रवाल महासभा के मंत्री राजेश अग्रवाल शुभम, सेवा संघ के मंत्री मनीष गोयल, शंकर प्रसाद अग्रवाल, चेंबर उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, उपज मंडी के राजकुमार अग्रवाल टिंकू, विंध्य चेंबर के रोहित अग्रवाल आदि महापौर के सम्मान में उपस्थित रहे।



चाय पर चर्चा में महापौर ने रखे अपने विचार –
महापौर योगेश ताम्रकार ने सम्मान अवसर पर उपस्थित अग्रवाल समाज के लोगों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए बताया कि शहर में कई विकास कार्य चल रहे हैं जिनको जन-जन तक पहुंचने में समय लगेगा जहां तक रही बात शहरों में सड़क की बरसात के दौरान सड़कें और धस रही है गड्ढों से आम नागरिक परेशान है किंतु हम आपके माध्यम से विश्वास दिलाना चाहते हैं बरसात के तुरंत बाद रोडो का रिनोवेशन कर नई सड़के बनवाई जाएंगी तथा समस्याओं से निजात मिलेगी। धार्मिक चर्चा के अंतर्गत महापौर ने बताया कि दशहरा बाद बिहारी रामलीला सुभाष पार्क में, डाली बाबा में रामलीला का मंच एवं रावण टोला जनकपुरी में नया सुसज्जित मंच रामलीला हेतु बनवाकर जनता को समर्पित करेंगे। उपस्थित लोगो ने महापौर के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here