Bhopal News :महापंचायत प्रदेश स्तरीय कार्य समिति बैठक 28 जुलाई को

महापंचायत प्रदेश स्तरीय कार्य समिति बैठक 28 जुलाई को

भोपाल। श्री विश्वकर्मा महापंचायत समिति के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पवन विश्वकर्मा ने बताया है कि रसधाम मैरिज गार्डन पीपुल्स मॉल के सामने श्री विश्वकर्मा महापंचायत समिति कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रेम नारायण विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद रहेंगे।

महापंचायत प्रदेश स्तरीय कार्य समिति बैठक 28 जुलाई को

रविवार को प्रात: 11 से श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन मध्यप्रदेश के विस्तार की चर्चा को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य संगठन, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष सादर आमंत्रित हैं।



कार्यक्रम इस प्रकार है: 11.30 बजे दीप प्रज्वलन भगवान विश्वकर्मा आरती वंदना। 11.45 बजे अतिथि सम्मान एवं श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन के बैनर तले अभी तक आयोजित हुए कार्यक्रमों के आयोजक समितियां का सम्मान। 12.15 बजे अध्यक्षीय उद्बोधन (15 मिनिट)। 12.30 बजे उपस्थित सभी प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी से संगठन के बारे में परस्पर चर्चा एवं सुझाव । 2.30 बजे- नियुक्ति पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here