होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

PM आवास और पट्टा दिलाने के नाम पर ठगी: 8 महिलाओं से 4.17 लाख ऐंठने वाला आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर (म.प्र.): मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) और सरकारी पट्टा दिलाने के नाम पर आठ महिलाओं ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

मंदसौर (म.प्र.): मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) और सरकारी पट्टा दिलाने के नाम पर आठ महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी आमीन खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इन महिलाओं से कुल 4.17 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।

फरार आरोपी आमीन खान पकड़ा गया

  • आरोपी की पहचान: 45 वर्षीय आमीन पुत्र रजाक मोहम्म्द खान, निवासी भोईवाड़ा, मंदसौर।
  • अपराध: मई 2024 में आरोपी आमीन खान ने कलेक्टर कार्यालय से संपर्क होने का झूठा दावा कर महिलाओं को पशुपतिनाथ रोड पर सुलभ शौचालय के पास पट्टे दिलाने का झांसा दिया।
  • ठगी की रकम: आमीन ने मेहजबीन पत्नी अजहर खां पठान सहित आठ पीड़ित महिलाओं से अलग-अलग किस्तों में कुल 4,17,000 रुपये वसूल लिए।
  • पीड़ितों का खुलासा: काफी समय बीतने के बाद जब महिलाओं ने तहसील कार्यालय में जानकारी ली, तो पता चला कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं थी।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

  • प्रकरण दर्ज: महिलाओं को जब ठगी का एहसास हुआ, तो सभी ने 18 जून 2025 को शहर कोतवाली में आवेदन दिया। जांच में यह साबित हुआ कि आरोपी ने रुपये ऐंठने की नीयत से सभी महिलाओं से धोखाधड़ी की है।
  • पुलिस कार्रवाई: टीआइ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी आमीन खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था। पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया है।
  • गिरफ्तारी टीम: इस कार्रवाई में सउनि अभिषेक पाल, आरक्षक नरेंद्र सिंह और हरीश राठौर शामिल रहे।

चेतावनी: पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए केवल आधिकारिक सरकारी पोर्टलों और कार्यालयों पर ही संपर्क करें। बिचौलियों या व्यक्तिगत आश्वासनों पर विश्वास न करें और किसी भी प्रकार के ‘फीस’ या ‘रिश्वत’ की मांग की सूचना तुरंत दें।

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें