सतना,मध्यप्रदेश।। विगत लगभग 1 माह से लापता रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी प्रकाश लालवानी को आज तक पुलिस नही खोज पाई है। जिस कारण व्यापारियों का आक्रोश अब आन्दोलन की राह पकड़ चुका है। चेम्बर महामंत्री संदीप कुमार जैन ने बताया कि प्रकाश लालवानी का कोई भी सुराग न मिलने से विन्ध्य चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा तय किये गए क्रमबद्ध आन्दोलन के तहत सोमवार 13 मई को विशाल मौन जुलूस निकाला गया।
यह मौन जुलूस पन्नीलाल चौक से प्रारम्भ होकर चौक बाजार, बिहारी चौक, जयस्तम्भ चौक होते हुए श्री अग्रसेन चौक में समाप्त हुआ। मौन जुलूस मे बड़ी संख्या मे मातृशक्ति के साथ-साथ विन्ध्य चेम्बर के पदाधिकारी, सहयोगी संस्थाओ के पदाधिकारी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मौन जुलूस के बाद भी अगर प्रशासन अतिशीघ्र व्यवसायी प्रकाश लालवानी को नही खोजता तो चेम्बर का यह आन्दोलन जारी रहेगा। मौन जुलूस के समापन पर सिटी कोतवाली स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर अर्जी लगाई।
इस मौन जुलूस में चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री संदीप कुमार जैन, मंत्री हरिओम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कमलेश पटेल, राजलदास आडवाणी, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, द्वारिका गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, संजय शाह, मनोज शर्मा, चंद्रकांत वाधवानी, दिलीप जैन, उमेश दुबे, मोहनलाल भावनानी, कन्हैयालाल पोहानी, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, मनीष टेकवानी, रेखा परवानी, प्रकाश लालवानी की मां कृष्णा देवी, पत्नी जिया लालवानी, भाई टीनू लालवानी सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।