Satna News :इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सतना के खिलाड़ियों ने जीता मेडल
सतना,मध्यप्रदेश।।खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर 56 में हुए इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप जो 11 से 12 मई तक आयोजित थार इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप मैं जिले के खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर अपने जिले का नाम और भारत का नाम रोशन किया है।
इंटरनेशनल चैंपियनशिप में नेपाल से जीतकर विजय कराते अकैडमी सतना के दो खिलाड़ियों ने भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए मैडेल जिता मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में शिवांश सिंह 17 से 18 साल इवेंट में गोल्ड और साहिब सिंह ओबेरॉय 12 से 13 साल में सिल्वर मेडल रहा इन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा ।
जीत कर आने वाले खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया। अकादमी के डायरेक्टर विजय बर्मन के नेतृत्व टीम ने भाग लिया। दिलीप आसुदानी , पुष्पेंद्र रजक , अजय बर्मन, गुरमीत सिंह ओबेरॉय, दिनेश सिंह, राजेंद्र अंबेडकर , विवेक बर्मन , आलोक यादव