होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

छत्तीसगढ़: बस्तर में NIA का बड़ा एक्शन, आईईडी विस्फोट मामले में 12 ठिकानों पर छापे, माओवादी पर्चे और नकदी जब्त

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी हमले से जुड़े 2023 के एक बड़े मामले में शुक्रवार को ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी हमले से जुड़े 2023 के एक बड़े मामले में शुक्रवार को 12 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई अरनपुर आईईडी विस्फोट और माओवादी हमले से संबंधित है।

छापेमारी के मुख्य बिंदु:

  • स्थान: बस्तर क्षेत्र (दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों) के 12 ठिकानों पर छापे मारे गए।
  • मामला: 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेद्का गांव के पास दरभा डिवीजन कमेटी के माओवादियों द्वारा किया गया आईईडी विस्फोट और घात लगाकर किया गया हमला।
  • जब्त सामग्री: तलाशी के दौरान एनआईए ने आपत्तिजनक सामग्री जब्त की, जिनमें नकदी, हस्तलिखित पत्र, माओवादियों द्वारा की जाने वाली लेवी वसूली की रसीद बुकें और डिजिटल उपकरण शामिल हैं।
  • कारण: ये छापे प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों से जुड़े संदिग्ध और आरोपी व्यक्तियों के परिसरों में मारे गए।

⚖️ अब तक की कार्रवाई:

  • एनआईए इस मामले की जांच जारी रखे हुए है और अब तक 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर दो आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

गिरफ्तार आरोपित (सहयोगी):

  • धनेंद्र राम ध्रुव उर्फ गुरुजी और रामस्वरूप मरकाम को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें माओवादियों का सहयोगी बताया गया है।
  • ये लोग आईईडी विस्फोट के लिए आवश्यक रसद और सहायता उपलब्ध कराने में शामिल थे।
  • एनआईए के अनुसार, 17 नवंबर 2023 को गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव में हुए एक अन्य विस्फोट में भी इनकी भूमिका सामने आई है, जिसमें आईटीबीपी का एक हेड कांस्टेबल बलिदान हुआ था।

 


Would you like to know more details about the 2023 Aranpur IED blast incident?

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें