ये पटवारी भी निकला घूसखोर, 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप, रीवा लोकायुक्त की एक और बड़ी कार्यवाही

Photo credit by Google

न तो भ्रष्टाचारियों का पेट भर रहा है और न ही रीवा लोकायुक्त की कार्यवाहियां रूक रहीं हैं। रीवा लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ ट्रेप कार्यवाही में जुटी है। ताजा मामला सीधी जिले से सामने आया है, जहां एक पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Photo credit by Google

इस संबंध में जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि रीवा निवासी शिकायतकर्ता धनेंद्र सिंह भदौरिया ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि तितिरा शुक्लान  हल्का के पटवारी अजय कुमार पटेल ने उनकी बेची गई जमीन का बंटवारा और नक्शा तरमीम करने की एवज में 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की है। जिसके बाद उनकी शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस ने ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही को पूरा करने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी को रिश्वत के रूपए लेकर आरोपी पटवारी अजय पटेल के पास भेजा। बुधवार को सीधी तिराहे पर जैसे ही फरयादी से पटवारी ने रिश्वत के 20 हजार की रिश्वत अपने हाथों में लिया। लोकायुक्त पुलिस मौके पर पहुंच कर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम  शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here