Optical Illusion: हिम्मत है तो महज 5 सेंकड में ढूंढ दिखाओ तस्वीर में छिपी तितली, 99% लोग नहीं ढूंढ पायेगे…रोजाना सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल होते रहते है जो की काफी दिलचस्प गेम है जिसे हल करने में काफी मजा आता है और इससे दिमाग की कसरत भी होती है, इसीलिए आज हम आपके लिए एक मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आये है जिसे की आपकी पारखी नजर को परखा जा सके।
क्या ढूँढना है ?
हम आपको बता दे की आपके सामने एक तस्वीर दी गई है, जिसमें आपको कई चिड़ियाँ और जंगली जानवर नजर आ रहे होंगे आपको इसी के बिच में छिपी सुन्दर सी तितली महज 5 सेकंड में ढूंढ निकालनी है, पर इसे सिर्फ तेज निगाहों वाले व्यक्ति ही इसे खोज पाएंगे। अगर आप मानते हैं कि आपकी नजरें काफी तेज हैं, तो चलिए खोज दिखाए, लेकिन ध्यान रहे आपके पास केवल 5 सेकंड ही है।
क्या नजर आयी तस्वीर में छिपी हुई सुंदर सी तितली, अगर नहीं तो देखे यहाँ उत्तर…
इस ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करन, बच्चों का खेल नहीं है। इसलिए अगर आपने तस्वीर में छिपी हुई सुंदर सी तितली खोज ली है, तो मुबारक हो आपकी आंखें वाकई काफी तेज हैं, लेकिन अगर आप इसका जवाब नहीं खोज पाए हैं, तो कोई बात नहीं हम आपकी मदद कर देते हैं। इस तस्वीर को ध्यान से देखे इसमें हमने तस्वीर में छिपी हुई सुंदर सी तितली को मार्क किया जिससे आप इसे आसानी से खोज पाएं।