MP Election 2023: बगावत के बाद कांग्रेस में मंथन, इन पांच सीटों पर बदल सकते हैं उम्मीदवार!

Image credit by social media

भोपाल। MP Election 2023: कांग्रेस में टिकटों को लेकर शुरू हुई बगावत के चलते अब पर्टी पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल सकती है। कांग्रेस ने प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन कई जगह पार्टी को विरोध का समाना करना पड़ रहा है।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

Image credit by social media

यहां बदल सकते हैं प्रत्याशी

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सुमावली, शुजालपुर, जावरा और शिवपुरी विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार बदल सकती है।वहीं निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब आमला विधानसभा सीट पर सभी प्रत्याशी को बदलनी के की संभावना है।खबर है कि कल देर रात बड़े नेताओं ने पर्टी के स्थानीय नेताओं से बातचीत की है और टिकट बदलने को लेकर जल्‍द ही फैसला लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़े – MPWeather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, पारा 12.8 डिग्री पर पहुंचा 

कल देर रात जारी हुई थी तीसरी लिस्‍ट

इधर, निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने में हो रही देरी के चलते कांग्रेस ने कल देर रात अपनी तीसरी सूची जारी कर आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को टिकट दे दिया है।

नामांकन प्रकिया शुरू

बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन प्रकिया शुरू हो गई, जो 30 अक्‍टूबर तक चलेगी। वहीं प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपने  नाम वापिस ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here