Ladli Bahna Yojana :मोबाइल में आया 1000 रु. का मैसेज, पैसे कही और पहुच गए, जाने क्या है मामला

SATNA NEWS ,सतना।। सतना में लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी गफलत सामने आई है। जनसुनवाई के दरमियान कुछ महिलाएं कलेक्टर अनुराग वर्मा के समक्ष पहुंचीं और शिकायत की कि लाडली बहना योजना के तहत उनके मोबाइल पर 1000 रुपए जमा होने का संदेश तो आया मगर जिस बैंक एकाउंट में यह राशि आई उस बैंक में तो खाता ही नहीं खुलवाया कभी। इस पर कलेक्टर ने स्थानीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जांच करवाई तो पता चला कि ये खाते गुरुग्राम (हरियाणा) के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में खोले गए हैं। इस तरह एक और नए तरीके के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

 

लाडली बहना योजना :मोबाइल में आया 1000 रु. का मैसेज, पैसे कही और पहुच गए, जाने क्या है मामला
Image credit social media
प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में सिलाई प्रशिक्षण के नाम पर खोले गए फर्जी खाते

दरअसल, गुरुग्राम की एजुकेशन एम्प्लायमेंट फाउंडेशन नाम की कंपनी ने नवम्बर 2015 में सतना में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खोला। उद्घाटन सांसद गणेश सिंह ने किया था। फाउंडेशन ने महिलाओं और पुरुषों से सिलाई प्रशिक्षण, मुर्गी पालन और बम्बू प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण देने के नाम पर करीब 2200 प्रशिक्षार्थियों का पंजीयन किया गया था जिसमें अकेले सिलाई प्रशिक्षण के लिए 420 महिलाएं शामिल रहीं। सभी 2200 प्रशिक्षार्थियों से 2-2 फ़ोटो और उनके आधार कार्ड की फोटोकॉपी ली है। एजुकेशन एम्प्लायमेंट फाउंडेशन ने फर्जी तरीके से सभी प्रशिक्षार्थियों के गुरुग्राम स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाते खुलवा लिये। इतना ही नहीं सभी  प्रशिक्षार्थियों के एटीएम भी बनवा लिए गए। कौशल प्रशिक्षण के लिए केंद्र सरकार ने फाउंडेशन को प्रति प्रशिक्षणार्थी 10 हजार दिए जिसमें 9000 फाउंडेशन के लिए और 1-1 हजार रुपए प्रशिक्षणार्थी को देना था। मगर इन्हें एक पाई नहीं मिली और पूरी रकम एजुकेशन एम्प्लायमेंट फाउंडेशन डकार गया।

इसे भी पढ़े – एमपी में चुनाव को देखते हुए जंगलों में दस्यु गिरोहों की सुगबुगाहट।पुलिस ने जंगल में चलाया सघन कांबिंग अभियान

इसी खाते में पहुंची लाडली बहना योजना की राशि

इस फर्जीवाड़े की भनक महिलाओं को नहीं लगी। लाडली बहना योजना के तहत पीड़ित महिलाओं ने अलग अलग बैंकों के अपने खाता नम्बर दिए। सरकार ने जब राशि डाली तो महिलाएं अपने मोबाइल का मैसेज देखकर दंग रह गईं कि जिस बैंक का उन्होंने कभी एकाउंट ही नहीं खुलवाया वहां यह राशि कैसे जमा हो गई। पतासाजी की गई तो प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के नाम पर किए गए  करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का भी पता चला। अब लाडली बहना योजना की राशि कितने महिलाओं के गुरुग्राम के बैंक एकाउंट में पहुंची यह कह पाना मुश्किल है क्योंकि प्रशासन को उन्हीं खातों के बारे में जानकारी हो रही है जो महिलाएं शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच रही हैं।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here