Satna News :सरकार की नलजल योजना फेल, जिले से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव का ये हाल

SATNA NEWS सतना।। सतना जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव का खाम्हा खूझा में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान हैं, ग्रामीणों ने बताया कि पानी लेने जाने के लिए कई किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है, एवं गांव में स्थित बोर एवं हैंडपम्प भी अब सूख चुके हैं, हैंडपंपों से हवा निकल रही है,

ग्रामीणों ने पीएचई विभाग में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है, पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसकी वजह से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है, गौरतलब है कि सतना जिले में जल जीवन मिशन के तहत जगह-जगह योजनाएं चलाई जा रही हैं।

इसे भी पढ़े – BJP विधायक नारायण ने सतना सांसद के खिलाफ खुलकर खोला मोर्चा कहा मैहर किसी की जागीर नही

लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है, पीएचई विभाग की सभी योजनाएं सिर्फ कागजों में संचालित है, ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पेयजल को लेकर ग्रामीण जद्दोजहद करते हुए नजर आते हैं, अब देखना यह होगा कि आखिरकार ग्रामीणों की पेयजल समस्या का निदान कब तक हो पाता है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here