Satna News : फेरे लेकर Exam देने पहुंची दुल्हन, विदाई तक इंतजार करता रहा दूल्हा…

Bride In Examination, सतना : शिक्षा का महत्व अब समाज में दिखने लगा है. लोग बालिका शिक्षा के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा आज सतना में देखने को मिला जहां बहू के परीक्षा देने तक पूरी बारात विदाई का इंतजार करती रही। दुल्हन जहां शादी का जोड़ा पहनकर परीक्षा में शामिल हुई वहीं दूल्हा परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार करता रहा। बता दें कि दुल्हन की बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा थी।

शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

शिक्षा के महत्व का शायद इससे अच्छा दृश्य देखा जा सकता है। एक दुल्हन शादी का जोड़ा पहनकर परीक्षा देने आई तो एक दूल्हा भी शेरवानी पहने हुए था. अन्य परीक्षार्थी भी चौंक गए लेकिन सभी को जल्द ही एहसास हो गया कि दुल्हन की भी अपनी नई जिंदगी शुरू करने से पहले एक और परीक्षा अधूरी रह गई थी, वह थी बी.एड. . दुल्हन ने शादी के सात फेरे पूरे करने के बाद परीक्षा दी और फिर घर आकर डोली में बैठ कर पिया के घर चली गई.

इसे भी पढ़े – धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती हैं MBBS की छात्रा शिवरंजनी, जाने कौन है शिवरंजनी…?

परीक्षा के बाद विदाई

सतना निवासी नमिता अवधिया और बिलौधा गांव निवासी हिरेंद अवधिया की शादी 5 जून को सतना शहर के पटेरी साईं बाबा मैरिज गार्डन में हुई थी. दोनों की धूमधाम से शादी हुई। शादी तो हो गई लेकिन दूल्हे पक्ष को पता चल गया कि नई नवेली बहू के लिए एक इम्तिहान है. इसलिए पूरी बारात ने तय किया कि परीक्षा के बाद विदाई होगी।ससुराल पक्ष की शुभकामनाओं के साथ बारात तब तक इंतजार करती रही जब तक दुल्हन परीक्षा देने नहीं पहुंच गई। और वापस आने के बाद नमिता अपने पति हिरेंद के साथ अपनी ससुराल गांव बिलौधा चली गई। बारात पक्ष व मायके पक्ष ने नारी शिक्षा व स्वावलंबन की मिसाल पेश की।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here