
सतना ।। विंध्य क्षेत्र के सतना मध्य प्रदेश में स्थित श्री राम जी की पावन भूमि रामवान के रहने वाले दो युवा कलाकार दीपक साहू,और सुनील कुमार द्वारा पहली बार रामवान पर आधारित एक बहोत ही प्यारा भजन DS MUSUC CREATION यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया।

इस भजन में राम वन के पावन और मनमोहक दृश्यों को दर्शाया गया है। भजन के बोल हैं “रामवन में आइये” इसे बनाया है दीपक साहू जी ने और इस भजन को अपने सुरों से सवारा है दीपक साहू जी और सुनील कुमार की ने। भजन को तबले की झंकार से और खूबसूरत संगीत से नवाज़ा है अभिषेक मिश्रा जी ने और प्रतीक अग्रवाल जी ने। भजन के निर्देशक हैँ नेविल.डी।कलाकारों का कहना है की उन्होंने इस भजन की शुरुआत अपने गुरु विष्णु महंत जी के मार्गदर्शन में किया। भजन को बसंत पंचमी के पवन अवसर पर प्रस्तुत किया गया जिसके बाद यूट्यूब पे इसको काफी सराहा जा रा है। और खूब वाह वाही लूट रहा है श्री राम जी का भजन राम वन में आइये।