Satna News : युवा काग्रेस हल्दी चावल के साथ घर घर जाकर लोगो को दे रही भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ने का आमंत्रण
सतना।।महंगाई के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा लग भग 2 महीनो से भारत जोड़ो यात्रा चल रही है।वही यात्रा 22 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी, जिसके लिए युवा कांग्रेस ने अपनी भरपूर तैयारी कर ली है।उसी कड़ी में आज जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मसहुद अहमद शेरू ,यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि सिंह, ने आज पत्रकारों से मुलाकात कर भारत जोड़ो यात्रा के विषय में बात की।
और बताया कि बेला से लेकर पन्ना तक की भारत जोड़ो उप यात्रा में सभी ने मिलकर भरपूर सहयोग किया और इस यात्रा को सफल बनाया और आगे भी इस यात्रा को सफल बनाते रहेंगे।वही घर-घर जाकर पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र देकर लोगों को यात्रा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।। इस पत्रकार वार्ता में रेंगाव विधानसभा अध्यक्ष शिवम सिंह , डॉ रश्मि सिंह, एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ,नरेंद्र रैकवार सोनू,राजवीर सिंह,अफजल अंसारी,राकेश दहिया आदि यूंकाई शामिल रहे ।
–