Mahakumbh Accident :सूरत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोग घायल,टला बड़ा हादसा

Maihar Bus Accident :एमपी के मैहर जिले में सूरत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस के द्वारा बस में सवार लोगो को बाहर निकाला गया है। वही हादसे में घायल लोगो को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया है।

दरअसल मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहिया गांव के पास नेशनल हाइवे 30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया है।जहाँ गुजरात के सूरत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई है।बस में कुल 45 लोग सवार थे। इस हादसे में बस में सवार दो लोग घायल हो गए है।दोनों घायलों को पुलिस की मदद एम्बुलेंस से आसपास भेजा गया है जहाँ दोनों का उपचार जारी है।
होते होते टल गया बड़ा हादसा
गौरलतब हो कि प्रयागराज महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान होने की वजह से देशभर से लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं। बस सवार भी महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गयी।गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया और कोई जनहानि नही हुई है।
सूरत से महाकुम्भ जा रहे थे श्रद्धालु
वही, नादन थाना प्रभारी केएन बंजारे ने नवभारत टाइम्स से बात चीत के दौरान बताया कि सूरत के गुजरात से लोग बस में सवार होकर महाकुम्भ जा रहे थे तभी बरहिया के पास सुबह 5:30 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई है।बस में करीब 45 लोग सवार थे जिसमें से दो लोगो को मामूली चोटें आई है।दोनों का उपचार जारी है।आंगे की जांच में पुलिस जुटी है।