टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

83km के माइलेज के साथ, रोड़ो पे अपना राज जमाने आ गयी Hero HF Deluxe, स्प्लेंडर की तो आयी सामत

Hero HF Deluxe: 83km के माइलेज के साथ, रोड़ो पे अपना राज जमाने आ गयी Hero HF Deluxe, स्प्लेंडर की तो आयी सामत देश में दोपहिया वाहनों की हमेशा ही बहुत अधिक डिमांड रहती है, क्योंकि देश में बड़ी संख्या में लोग ऑफिस, बाजार और अन्य रोजमर्रा के कामों के लिए इन्हें ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. ऐसे में लोग यह चाहते हैं कि उन्हें उनकी बाइक से अधिक से अधिक माइलेज मिल सके, क्योंकि बढ़े हुए पेट्रोल के दाम के कारण लोगों की जेब पर फ्यूल खर्च का बोझ बहुत अधिक बढ़ गया है. ऐसे में यदि आप भी अपनी बाइक की कम माइलेज से परेशान हैं और अपने लिए एक नई ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप 83 km /liter तक की माइलेज प्राप्त कर सकते हैं.

Image credit by Google

Hero HF Deluxe : इसके कीमत की बात करे तो

Hero HF Deluxe की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत कुछ ज्यादा नहीं है इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. यह कीमत ड्रम ब्रेक + किक स्टार्ट वेरिएंट की है. जबकि इसका टॉप वैरिएंट I3S ड्रम सेल्फ कास्ट की 67 हजार रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यह मोटरसाइकिल बाजार में 8 रंगों में उपलब्ध है. इसका वजन 110 किलोग्राम है और इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.


ईसे भी पढ़े – Mukesh Ambani ने रामचरण की लाड़ली को गिफ्ट किया सोने का पालना, कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन


इस बाइक में फीचर्स की बात की जाये तो पर फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम और ‘एक्ससेंस टेक्नोलॉजी’, हैलोजन हेडलाइट, स्पीडोमीटर, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, ओडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ बाइक गिरने पर इंजन ऑफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़े – Bridal Blouse Designs :दुल्हन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट, जरूर ट्राई करें।


Hero HF Deluxe : का दमदार इंजन

आपको बता दे की Hero HF Deluxe में एक 97.2cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर CBS के साथ ड्रम ब्रेक दिया गया है. यह बाइक अलॉय व्हील्स के साथ किक-स्टार्ट, i3S टेक्नोलॉजी के साथ सेल्फ-स्टार्ट, स्पोक व्हील्स के साथ किक-स्टार्ट और अलॉय व्हील्स के साथ सेल्फ-स्टार्ट जैसे चार वैरिएंट में उपलब्ध है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button