Maihar News :मध्यप्रदेश के मैहर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है जहां एक कलयुगी माँ अपने 2 दिन के नवजात को नहर किनारे फेक कर चली गयी हालांकि नवजात को सुरक्षित सिविल अस्पताल मैहर पहुचा दिया गया है।
जहां डॉक्टर टीम द्वारा उपचार के साथ देखरेख किया जा रहा है। दरअसल मैहर के देवी जी चौकी अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया जब नहर किनारे राहगीर को रोता बिलखता जीवित अवस्था मे दो दिन पुराना एक नवजात मिला जिसके बाद राहगीर स्थानीय पुलिस के पास पहुचा पुलिस के मदद से नवजात को सिविल अस्पताल मैहर लाया गया जहाँ डॉक्टर टीम के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है वही पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है हालांकि अब तक नवजात के परिजनों के बारे में कुछ भी पता नही चल सका है।
राहगीर इंद्रपाल कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की दोपहर बांधा पुल ओर पत्नी गई हुई थी। तभी झाड़ियों में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई देने पर पास से जाकर देखा। नवजात बालिका बोरी में बंद के पड़ी हुई थी। उसको उठाकर देवी की चौकी लेकर पहुंचे जहां पुलिस के सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर सुदीव अवादिया ने कहा कि बच्ची की हालत स्वस्थ है। इलाज किया जा रहा है।