Weather Update : 75 जिले में बारिश के ताजा हाल, अगले 4 दिन में कहाँ होगी मेघ गर्जन वा वज्रपात, IMD की चेतावनी
Weather Alert :यूपी में मानसून आने के बाद कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। तो कहीं घनघोर बदल छाए हुए हैं। वहीं कई जिलों में बारिश न होने से उमस लोगों को बेचैन कर रही है। मौसम विभाग ने अगले 96 घन्टें में अलग अलग जनपदों में बारिश की संभावना जताई है। और लोगों को उमस भारी गर्मी से छुटकारा मिलेगी।
प्रदेश भर में भारी बारिश के संकेत
प्रदेश के जनपदों को बारिश की संभावना बताई गई है। रेड जोन में शामिल जनपदों को बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने से रखा गया है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग ने जानकारी दिया है कि उत्तर प्रदेश के कई जनपद में बारिश होने से तबाही जैसे हालात भी बन सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Satna जिले में संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का बेला से प्रवेश ढोल-नगाड़े और कलश दिखाकर हुआ भव्य स्वागत
आज इन जिलों भारी बारिश की संभावना है।
आज गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी एव आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना और मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसे भी पढ़े – Indian Idol – 10 के विजेता एवं सारे गा मा पा के सिंगर के साथ काम करेंगे मैहर के शिवा
कई जिलों में कल होगी बारिश
5 अगस्त को कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में भारी वर्षा एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना हैं।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
तेज चमक के साथ होगी बारिश
तो वही 6 व 7 अगस्त को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना।