होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

डिंडौरी में जल संकट: धवाडोंगरी के ग्रामीणों ने अमरकंटक रोड पर लगाया जाम, 9 महीने से ठप है नल-जल योजना

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी में पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा अब सड़कों पर ...

विज्ञापन

Updated on:

| सतना टाइम्स

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी में पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा अब सड़कों पर उतर आया है। जनपद करंजिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धवाडोंगरी के निवासियों ने गुरुवार की सुबह डिंडौरी-अमरकंटक मार्ग पर कनकधारा के पास चक्का जाम कर दिया।

9 महीने से पानी की सप्लाई बंद

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पिछले 9 महीने से नल-जल योजना से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप पड़ी है। पानी के अभाव में ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। गांव में किए गए कई बोर भी फेल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार ज़िम्मेदार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

समस्या का समाधान न होने से आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे सड़क पर उतर आए और हाइवे जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

अधिकारियों के आश्वासन पर खुला जाम

हाइवे जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। थाना प्रभारी गाड़ासरई, पीएचई विभाग के इंजीनियर अंशुल बिसेन, नायब तहसीलदार करंजिया शैलेश गौर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को बंद पड़ी नल-जल योजना को शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं, तत्काल बोरिंग मशीन बुलवाकर बंद पड़े बोर की साफ़-सफ़ाई का काम भी शुरू कराया गया।

अधिकारियों की पहल और समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। सुबह 9 बजे से लगा जाम लगभग 10:30 बजे के आसपास समाप्त हुआ और डिंडौरी-अमरकंटक मार्ग पर यातायात सामान्य हो सका।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें