लाइफस्टाइलहिंदी न्यूज

Monalisa की तरह चाहिए हॉट एंड ग्लैमरस लुक! तो ट्राई करें ये Backless Blouse Design

Monalisa Inspired Backless Blouse Design: आप सभी भोजपुरी जगत की चर्चित अभिनेत्री मोनालिसा को तो जानते ही होंगे। उनके गाने भोजपुरी सिनेमा में जितने सुपरहिट हैं उतने ही दीवाने लोग उनके स्टाइल के भी हैं। अगर आपको भी इस वेडिंग सीजन में एक हॉट एंड ग्लैमरस लुक चाहिए और आपको Women’s Fashion की लंबी लिस्ट में कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप यह मोनालिसा के स्टाइल वाले बैकलेस ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Image credit by Google

वैसे आपको याद ना हो तो बता दूं कि मोनालिसा वहीं हैं जिन्होंने बिग बॉस सीजन 10 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी और बिगबॉस के घर में ही अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी भी की थी। भले ही मोनालिसा बिग बॉस की विनर नहीं बन सकी, लेकिन उस घर से निकलने के बाद मोनालिसा ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में डायन जैसा सीरियल करके काफी नाम कमाया है।


इसे भी पढ़े – New jhumka design: 2023 का सबसे खूबसूरत डिजाइन वाला यह झुमका आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा।


मोनालिसा की एक्टिंग व डांसिंग स्किल्स के अलावा लोग उनके स्टाइल के भी दीवाने हैं, इसलिए हमने आपके लिए यहां उन्हीं के स्टाइल से मिलते जुलते कुछ डिजाइनर लुक वाले Backless Blouse For Saree की एक लिस्ट तैयार की है। इन बैकलैस ब्लाउज को आप ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी से लेकर पार्टी वेयर साड़ी तक सबके साथ कैरी कर सकती हैं।


इसे भी पढ़े – Letest Lehenga Design :दुल्हन की सहेलियों के लिए 8 सेलेब लहंगे, जिन्हें देखते ही करेगा खरीदने का मन


यकीन मानिए जब इन डिजाइनर लुक वाले ब्लाउज को पहनकर आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाएंगी, तो लोग आपसे अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे। यहां आपको हॉल्टर नेक, डीप वी शेप और डोरी स्टाइल बैकलेस ब्लाउज देखने को मिलेंगे, जो कि आपको बहुत ही क्लासी और एलिगेंट लुक देंगे।

Monalisa Inspired Backless Blouse Design बदल देंगे आपका स्टाइल स्टेटमेंट

अगर आपको भी भोजपुरी सिनेमा की नामी अदाकारा मोनालिसा की तरह इस वेडिंग सीजन में हॉट एंड ग्लैमर्स लुक कैरी करना है तो यहां आपको मिलेंगे मोनालिसा के स्टाइल जैसे Latest Blouse Design जो कि हैं बैकलेस।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

इन ब्लाउज को आप हर तरह की साड़ी के साथ कैरी करके किसी भी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में अपने स्टाइल से चार चांद लगा सकती हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button