टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Vivo Y02: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक, जल्द होगा भारत में लॉन्च,मार्केट में छा सकता फोन

Vivo चीन में अपनी नई फ्लैगशिप Vivo X90 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो, 22 नवंबर को अपने फ्लैगशिप फोन को चीन में लॉन्च करेगी। Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। अब खबरें हैं कि वीवो भरत में अपनी Y-Series का एक नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है। Vivo Y02 हैंडसेट को भारत में किफायती दाम पर 10000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।

Photo by google

नया वीवो वाई02एस स्मार्टफोन, Vivo Y01 का अपग्रेड वेरियंट होगा। आपको बताते हैं वीवो वाई02एस के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरी जानकारी के बारे में सबकुछ…

Vivo Y02 Leaked Specifications

नई लीक के मुताबिक, वीवो वाई02 (Vivo Y02) जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। नए वीवो फोन का मॉडल नंबर V2217 हो सकता है। टिप्स्टर पारस गुगलानी ने आने वाले बजट वीवो स्मार्टफोन के भारत में स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। टिप्स्टर का दावा है कि वीवो के किफायती स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर दिया जाएगा।

Vivo Y02 में 2 जीबी तक रैम हो सकती है। गुगलानी ने फोन के स्टोरेज ऑप्शन का खुलासा नहीं किया है। हैंडसेट में कम से कम 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। स्टोरेज के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।हैंडसेट में रियर पर सिंगल-कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Vivo Y02 स्मार्टफोन में रियर पर एलईडी फ्लैश मॉडल्यूल और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद होगा। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

वीवो वाई02 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 5W या 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वीवो के इस बजट स्मार्टफोन में 6.51 इंच Halo FullView आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है। हैंडसेट में एचडी+ 1600 x 720 रेजॉलूशन पिक्सल स्क्रीन होगी। गुगलानी का दावा है कि स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा और इसमें Eye Protection Mode मिल सकता है। फोन में ड्यूल-सिम स्लॉट फीचर मिलेगा।

Vivo Y02 फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आएगा। टिप्स्टर का दावा है कि वीवो के इस फोन को भारत में 8,449 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। हालांकि, अभी तक फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button