राजस्थानहिंदी न्यूज
Rashtriya Hindu Parishad : विशाल जांगिड़ मनोनीत हुए राष्ट्रीय हिन्दू परिषद(RHP) के जिला मंत्री
RASHTRIYA HINDU PARISHAD झालावाड़ ।।विशाल जांगिड़ काफी समय से समाज सेवा में अपना योगदान देते आ रहे है। यह पहले भी कई हिन्दू संघटनो से जुड़कर अपना हिन्दू धर्म में अपना योगदान दे रहे है।(SATNA TIMES का App डाऊनलोड करने के लिए तुंरत क्लिक करें.) समाज एवं धर्म के प्रति जोश को देखते हुए.
हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एन नारायण स्वामी की अनुशसां सें प्रदेश अध्यक्ष पवन पंचारिया एवँ सम्भाग महामन्त्री श्री रोहित नायक सरकार जी की सहमति सें विशाल जांगिड़ को झालावाड़ जिले के जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया । विशाल जांगिड़ को संभाग महामंत्री रोहित नायक सरकार , झालावाड़ जिलाध्यक्ष सूरज प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी अजब सिहं ने बधाई दी!