विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मुंबई के पॉश अलीबाग इलाके में खरीदी 8 एकड़ जमीन, जानिये कितनी चुकाई कीमत
विराट और अनुष्का लंबे समय से फार्म हाउस के लिए जमीन तलाश रहे थे। दोनों ने करीब 6 महीने पहले ही यह प्रॉपर्टी देखी थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने मुंबई के पॉश अलीबाग में फार्महाउस के लिए 8 एकड़ जमीन खरीदी है। यह जमीन अलीबाग के जिराड इलाके में है। E Times की रिपोर्ट के मुताबिक यह डील गणेश चतुर्थी वाले दिन हुई। इस प्रॉपर्टी के लिए कपल ने कुल 19 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपये चुकाए हैं। जिसमें से 1 करोड़ 15 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिये जा चुके हैं। इसके अलावा सरकारी खजाने में स्टैंप ड्यूटी के 3 लाख 35 हजार रुपये भी जमा कर दिये गए हैं। डील नामी रियल स्टेट फर्म ‘समीरा हैबिटेट्स’ के जरिये हुई है।
विराट के छोटे भाई ने पूरी की डील
आपको बता दें कि विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ इन दिनों एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए हैं। चूंकि डील के लिए पहले से 30 अगस्त यानी गणेश चतुर्थी की तारीख तय हुई थी, ऐसे में विराट के छोटे भाई विकास कोहली ने पावर ऑफ अटार्नी और डील से जुड़ी तमाम औपचारिकताएं वगैरह पूरी की। बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का ने करीब 6 महीने पहले ही यह प्रॉपर्टी देखी थी और पहली नजर में दोनों को भा गई थी।
जमीन पर आलीशान फार्म हाउस बनाने की तैयारी
रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का और विराट इस 8 एकड़ जमीन पर फार्म हाउस बनाने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों लंबे वक्त से फार्म हाउस के जमीन की तलाश में जुटे थे। आपको बता दें कि अलीबाग, मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में शुमार है।
यहां पहले से ही तमाम सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन वगैरह रहते हैं। जिनमें सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और रोहित शर्मा वगैरह भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या भी इसी इलाके में जमीन लेने की योजना बना रहे हैं और दोनों ने कई प्रॉपर्टी भी देखी है।