विंध्य के पहले क्रिएटर अवॉर्ड शो में विंध्य के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हुआ सम्मान

विंध्य के पहले क्रिएटर अवॉर्ड शो में विंध्य के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हुआ सम्मान
PHOTO CREDIT BY SOCIAL MEDIA

सतना।। 15 अप्रैल को उत्थान सेवा फाउंडेशन एवं द डिजिटल एक्सपर्ट्स के सौजन्य से सतना स्थित सिटी पार्क में विंध्य क्रिएटर्स अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसमें विंध्य के कई ज़िलों के क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। सतना रीवा शहडोल सहित अन्य ज़िले के 300 से ज़्यादा क्रिएटर्स इसका हिस्सा रहे ।

विंध्य के पहले क्रिएटर अवॉर्ड शो में विंध्य के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हुआ सम्मान
PHOTO CREDIT BY SOCIAL MEDIA

इस कार्यक्रम के माध्यम से समूचे विंध्य के डिजिटल कलाकारों को एक मंच देने का काम किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्थान सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष विकल्प सिंह जी रहे । इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य डिजिटल कलाकारों को बढ़ावा देने के साथ साथ उनके संघर्ष को एक सम्मान देने का कार्य किया गया है । कार्यक्रम का संयोजक के रूप श्री अमन मिश्रा जी ने अपनी सहभागिता दर्ज की । डिजिटल एक्सपर्ट की डायरेक्टर एकता सिंह जी एवं पर्वतारोही रत्नेश पांडेय जी विशिष्ट अतिथि रूप में रहे ।

https://www.instagram.com/p/C5yeA4xpyZr/?igsh=MW52bzl4ZDZlMmtpcg==

कार्यक्रम के आयोजक एवं डिजिटल एक्सपर्ट्स के सीईओ विवेक सिंह इस मुहिम को हर वर्ष की जारी रखने का वादा किया। आने वाली 26 अप्रैल मतदान करने के लिए मुख्य अतिथि विकल्प सिंह जी ने सभी क्रिएटर्स से आग्रह किया एवं वीडियो के माध्यम से सभी को प्रेरित करने का आग्रह किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here