विंध्य की बेटी आस्था आल इंडिया लीनस क्लब की अधिकारिक यात्रा में गौरव सम्मान से हुई सम्मानित
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230916-WA0056-780x470.jpg)
सतना,जयदेव विश्वकर्मा।। विंध्य की बेटी, संवेदना वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्ष, समाजसेवी आस्था सिंह को आल इंडिया लीनस क्लब सतना संकल्प की अधिकारिक यात्रा कार्यक्रम में उनकी फोटोग्राफ़ी एवम समाज की सेवा के लिए गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230916-WA0056-300x200.jpg)
आस्था पेशे से है प्रोफेशनल फोटोग्राफर..
आस्था वैसे तो पेशे से प्रोफेशनल फोटोग्राफर है लेकिन उसके साथ-साथ समाजसेवा के लिए अग्रसर रहती है. फोटोग्राफी के साथ साथ आज तक आस्था समाजसेवा में निरंतर जुटी हुई हैं.
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230916-WA0028-300x225.jpg)
आस्था एक एनजीओ संवेदना वेलफेयर सोसायटी की उपाध्यक्ष है, और वह उसी में जुड़कर निरंतर समाजसेवा के कार्य करती आ रही हैं. वहीं देश में वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी गरीबों और असहाय लोगों की मदद की. साथ ही स्वैच्छिक सामजिक सरोकार के कार्य, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, नेत्र शिविर, स्वास्थ शिविर, पर्यावरण जागरुकता और स्वच्छता अभियान जैसे अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता बनाए हुए हैं.
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230916-WA0022-248x300.jpg)
आस्था सिंह ने बताया कि वह सतना जिले की रहने वाली हैं. ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी इलाके में गरीब और दुखी लोगों को किसी न किसी तरीके से उनकी मदद करने के लिए वह हमेशा तैयार रहती हैं.
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230916-WA0054-300x225.jpg)
उनकी मदद करने से आस्था को खुशी होती है. उनका कहना है कि हर व्यक्ति को जीवन में गरीबों दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए, जब आप ऐसा करेंगे तो आपको भी मन में बेहद प्रसन्नता होगी.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक