दो महीने से खाद्यान्न के लिए चक्कर लगा रहे हर्रहवा के ग्रामीण,अंगूठा लगाने के बाद भी खाद्यान्न देने में नानुकूर

सिंगरौली(SINGRAULI) ।। बैढऩ विकासखण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान हर्रहवा के हितग्राहियों ने विक्रेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से न्याय की गुहार लगायी है। आरोप है कि विक्रेता ने दिसम्बर एवं जनवरी महीने का अभी तक खाद्यान्न का वितरण नहीं किया है। वहीं नवम्बर महीने का भी तकरीबन दो दर्जन हितग्राहियों को खाद्यान्न नहीं दिया। खाद्यान मांगे जाने पर विक्रेता ना-नुकूर करते हुए दुकान में ताला जड़कर चला जाता है।

बैढऩ विकासखण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान हर्रहवा के उपभोक्ता इन दिनों काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि नवम्बर,दिसम्बर व जनवरी महीने का राशन ज्यादातर हितग्राहियों को वितरित नहीं किया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समैन ग्रामीणों को बुलाकर राशन दिये जाने के लिए अंगूठे तो लगवा लिया लेकिन इसके बाद कुछ न कुछ बहाना बनाकर दुकान बंद गायब है।
यह भी पढ़े – Satna News : रामवन के बसंतोत्सव मेले ने लोंगो को किया आकर्षित,मेले के दूसरे दिन खेली गई कबड्डी
ग्रामीणों ने बताया कि नवम्बर महीने में कुछ दिन ही दुकान खोलकर लोगों को राशन वितरित किया था। इसके बाद करीब ढाई महीने से विक्रेता ने दुकान खोला ही नहीं। लिहाजा गरीब तबके के हितग्राही दुकान संचालक की इस करतूत से काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर व खाद्य अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त दुकान के विक्रेता पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।