एमपी : सतना से बैढऩ सिंगरौली जा रही थी विजय ट्रेवल्स बस, आधा दर्जन से अधिक मुसाफिर घायल

सतना।। सतना से बैढऩ सिंगरौली जा रही विजय ट्रेवल्स की बस बरगवां थाना क्षेत्र के घिनहागांव के समीप धरसड़ा गांव के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई । यह घटना सोमवार की सुबह करीब 5 बजे की है। बस में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक मुसाफिरों को गंभीर चोटें आई हैं । पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है । बस में करीब 4 दर्जन मुसाफिर सवार थे।

घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक सतना से बनाने वाली विजय ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19टी 0541 तेज रफ्तार होने के कारण घिनहा गांव के धरसड़ा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार जयपाल सिंह सहित अन्य कई मुसाफि र घायल हो गए । सभी घायलों को जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इन सभी घायलों को बरगवां पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया मुसाफिरों में कुछ व्यक्तियों को ज्यादा चोटे आयी है।

घायलो में जयपाल सिंह पटेल पिता जयशरन पटेल 38 वर्ष निवासी दुद्दीचुआ, रमाकांत गुप्ता पिता काशी प्रसाद 32 वर्ष निवासी देवसर, विकास गुप्ता पिता नागेंद्र गुप्ता 18 वर्ष निवासी चोरहट सीधी, प्रदीप गौतम पिता लाल बहादुर गौतम 32 वर्ष निवासी सतना, शशांक सिंह बघेल पिता सुरेंद्र सिंह बघेल 27 वर्ष निवासी अमरपाटन जिला सतना मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवार, धर्मेंद्र शुक्ला पिता रामस्वरूप शुक्ला 30 वर्ष सेमरा जिला रीवा, अमन सिंह पिता राजेश सिंह 24 वर्ष निवासी हटिया जिला सतना शामिल है।
यह भी पढ़े – MP : यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह मध्यप्रदेश में राहुल गांधी के साथ 12 दिनों तक भारत जोड़ो यात्रा में रही सम्मिलित
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
घायलों के अनुसार बस अनियंत्रित गति में थी। मोड़ की वजह से यह हादसा हुआ है । जिस वक्त बस पलटी करीब-करीब सभी यात्री सो रहे थे । कुछ लोग ही जग रहे थे । बस जैसे ही पलटी घटनास्थल पर अफरा- तफरी मच गई । सूचना मिलते ही बरगवां टीआई आर पी सिंह सहित अन्य पुलिस सेवक भी घटनास्थल पहुंच मदद में जुट गए । यात्रियों के मुताबिक बस यदि तेज गति मे न होती तो इतना बड़ा हादसा न होता । गनिमत यह रही कि इस हादसे मे किसी की जाने नहीं गई।
यह भी पढ़े – Satna : नही रहे जाने माने वरिष्ट पत्रकार, इतिहासकार साहित्यकार चिन्तामणि मिश्र
एन एच -39 के बंद होने से हुआ हादसा
सड़क दुर्घटना को लेकर आज पूरे दिन सोशल मीडिया में सरकार की जमकर लोग बाग बखिया उधेड़ रहे थे । वही बस में सवार यात्रियों ने भी इस हादसे की वजह भाजपा सरकार को ठहराया है । उनका आरोप है कि सजहर के जंगल मे सड़क क्षतिग्रस्त होने से आवागमन 2 महीने से बंद कराया गया है । जिसके वजह से सभी बसें देवसर खड़ौरा मार्ग होकर बरगवां पहुंच रही हैं । फोरलेन सड़क बन गई होती तो शायद यह हादया न होता।