बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

Vidyut Jammwal :हिमालय के घने जंगलों के बीच न्यूड फ़ोटोज़ शेयर कर विद्युत जामवाल ने सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन

Image credit by google

विद्युत ने एक लंबी पोस्ट भी तस्वीरों के साथ शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- परमात्मा का निवास. 14 साल पहले शुरू हुआ था. इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर वर्ष 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया.


यह भी पढ़े – Bridal Blouse Designs :दुल्हन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट, जरूर ट्राई करें।


विलासिता के जीवन से जंगल में आकर मुझे अपना एकांत ढूंढना और ‘मैं कौन नहीं हूं’ यह जानने के महत्व को महसूस करना पसंद है, जो कि ‘मैं कौन हूं’ जानने की तरफ़ पहला कदम है और इसके साथ ही शांति में प्रकृति द्वारा प्रदत्त विलासिता के बीच भी खुद की रक्षा करने की ओर भी पहला कदम है.

Image credit by google

मैं अपने कम्फर्ट जोन के बाहर सबसे ज़्यादा कम्फर्टेबल हूं. मैं प्रकृति की नेचुरल फ्रीक्वेंसी के साथ तालमेल बिठाता हूं और मैं खुद को सैटेलाइट डिश एंटीना के रूप में कल्पना करता हूं- जो प्यार और खुशियों का आदान-प्रदान करता है.

मैं करुणा की फ्रीक्वेंसी पर वाइब्रेट करता हूं.

मैं दृढ़ निश्चय की फ्रीक्वेंसी पर वाइब्रेट करता हूं.

मैं अचीवमेंट की फ्रीक्वेंसी पर वाइब्रेट करता हूं.

मैं एक्शन की फ्रीक्वेंसी पर वाइब्रेट करता हूं.

यहीं पर मैं वो ऊर्जा पैदा करता हूं, जिसके साथ मैं खुद को घेरना चाहता हूं और घर वापस आना चाहता हूं. अपने जीवन में एक नए अध्याय का अनुभव करने के लिए तैयार हूं- जो है पुनर्जन्म.


यह भी पढ़े – Latest Earring Design :ये रहे ईयररिंग के लेटेस्ट डिजाइन, जिसे देखकर आपका खरीदने का होगा मन!


यह भी शेयर करना पसंद करूंगा कि यह एकांत मन के लिए अकल्पनीय है, लेकिन अनुभवजन्य तभी जब जागरूकता हो.

Image credit by google

मैं अब अपने अगले चैप्टर- क्रैक के लिए तैयार और उत्साहित हूं, जो 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़े – शादी में रिश्तों की डोर को मजबूत बनाएं Rivaah के खूबसूरत ज्वेलरी कलेक्शन के साथ


साथ ही एक्टर ने यह भी बताया कि ये तस्वीरें एक स्थानीय चरवाहा मोहर सिंह ने क्लिक की हैं.विद्युत ने 3 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो नदी में डुबकी लगाते हुए और कुछ पकाते हुए नज़र आ रहे हैं. फैन्स अलग-अलग तरह से रियेक्ट कर रहे हैं. कोई उनको देसी टार्ज़न कह रहा है तो कोई रणवीर सिंह से तुलना कर रहा है. काफ़ी लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं कि आपसे ये उम्मीद नहीं थी.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button