Video:सतना जिले में निकली तिरंगा यात्रा , अखंड भारत का सपना पूरा होगा लाहौर में भी तिरंगा लहराएगा :- शिवा

सतना।।आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के तहत आज सहकरी केम्द्रीय बैंक अध्यक्ष पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने मुक्तियारगंज वॉर्ड से पच्चीस किलोमीटर तक ऐतहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया डीजे के साथ सभी युवायों के साथ मिलकर 15 किलोमीटर तक तिरंगा कपड़ा लंबा लेकर सभी युवा लेकर सर्किट हाउस, रेल्वे

स्टेशन, लालता चौक, पन्नी लाल चौक, हनुमान चौक, घण्टा घर, सिटी कोतवाली से पुनः स्वामी जी फिंलिंग तक लगातार पैदल चलकर शिवा ने समूचे जिले को तिरंगा मय का संदेश दिया यात्रा इतनी भब्य थी कि बाजार की जनता ने यात्रा का स्वागत कर पूरे सतना शहर को तिरंगामय कर दिया, शिवा तिरंगा यात्रा को बाजार में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी की
शोभायात्रा में शामिल किए इस दौरान बाजार का माहौल बदल गया सभी भक्तों ने शिवा का पुष्पवर्षा कर व्यापारी जनों ने गले लगा कर जोरदार अभिनंदन किया, सभी ने साथ चलने का सहयोग किया।
श्री चतुर्वेदी जी कहा कि इतने कम समय में इतनी भव्य तिरंगा रैली का आयोजन आप सभी की भागीदारी से ही संभव हुआ है, मैं तिरंगा यात्रा में शामिल सभी युवा साथियो सहपाठियों नागरिकों जनो का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
आज जिला सतना के हर घर से आवाज आई
“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा”