Video :बाइक से विधानसभा पहुंचा एमपी का ये MLA,देखे वीडियो
मध्य प्रदेश विधानसभा में 7 दिसंबर को अनोखा नजारा दिखाई दिया. रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार बाइक से विधानसभा पहुंचे. मजेदार बात ये है कि वे रतलाम से करीब 300 किमी बाइक चलाकर ही भोपाल पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि हमें अब समाज के उत्थान के लिए काम करना है. आदिवासियों को आगे लाने का काम करूंगा. रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार बेहद गरीब परिवार से आते हैं.
उनके पास फोर व्हीलर नहीं है. कमलेश्वर सैलाना विधानसभा से पहली बार जीते हैं. उनका परिवार आज भी मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा है. कमलेश्वर खुद झोपड़ी में रहते हैं. उन्होंने आसपास के प्रदेशों में मजदूरी कर जीवन यापन किया है.
कमाल की बात ये है कि वे दिल्ली से लॉ ग्रेजुएट भी हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में टिफिन बांटकर अपना खर्चा चलाया. मध्य प्रदेश की विधानसभा में कमलेश्वर पहले ऐसे नेता हैं जो भारतीय आदिवासी पार्टी से जीतकर पहुंचे हैं. बता दें, कमलेश्वर 4618 वोटो से विधानसभा चुनाव जीते हैं. उन्हें 71219 वोट मिले. जबकि, कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को 66601 वोट मिले. इस विधानसभा में तीसरे स्थान पर भाजपा की संगीता चारेल रहीं.
यह भी पढ़े – सिरफिरे आशिक से पुलिस ने उतारा प्यार का भूत,विद्यालय में प्यार का इजहार कर किया था हंगामा!
मध्य प्रदेश की यह वही सैलाना विधानसभा है जहां सबसे ज्यादा 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. कमलेश्वर अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं. इस बार भी वे आदिवासियों की हक की लड़ाई को विधानसभा तक ले जाने कि बात कह रहे हैं.
इतनी गरीबी में बीता जीवन
कमलेश्वर बेहद गरीब परिवार से आते हैं. आज भी एक झोपड़ी में रहते हैं. कमलेश्वर अपने 9 भाई-बहन में सबसे छोटे हैं. उनके परिवार ने मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर किया. आज भी उनका पूरा परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा है. कमलेश्वर की पढ़ाई के लिए कभी समाज ने आर्थिक मदद की तो कभी उन्होंने खुद दूसरे प्रदेशों में जाकर मजदूरी करके रुपए जुटाए हैं. इतना ही नहीं अपनी कमलेश्वर दिल्ली युनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हैं. अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने खर्चा निकालने के लिए दिल्ली में टिफिन सेंटर में नौकरी कर टिफिन तक बांटे. कमलेश्वर का यह तीसरा चुनाव है. वे 2013 में विधानसभा, 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. सफलता उन्हें 2023 में मिली है.
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।