VIDEO: सरकारी बस में खिड़की वाली सीट पर बंदर ने किया सफर, लोग बोले- ये तो बहुत होशियार निकला

बंदर इतने होशियार होते हैं कि कभी-कभी इंसानों को भी चकमा दे देते हैं। लेकिन भाई…क्या आपने कभी किसी बंदर को बस में सफर करते हुए देखा है, वो भी खिड़की वाली सीट पर? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो देख लीजिए. जहां एक बंदर मजे से बस में सफर करता नजर आ रहा है. जब लोगों ने इस वीडियो में बंदर का यह स्वैग देखा तो कुछ लोगों ने अपने दोस्तों और भाई-बहनों को टैग करना शुरू कर दिया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर मजे से सीट पर बैठकर आराम से सफर करता नजर आ रहा है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि बंदर जिस तरह से खुली खिड़की से सफर कर रहा है. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने इसके लिए बकायदा बुकिंग कराई है. इस क्लिप में दिलचस्प बात यह है कि बंदर इंसानों की तरह ही बार-बार बाहर झांककर सफर का आनंद लेता नजर आ रहा है.
ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಸರ್ಕಾರದಲ್ಲಿ ಮಹಿಳೆಯರಿಗೆ ಬಸ್ ಪ್ರೀ ಅಂದಿದ್ದರ ಪರಿಣಾಮ
ಹಾವೇರಿ To ಹಿರೇಕೆರೂರಿಗೆ 30 KM ಬಸ್ನಲ್ಲಿ ಪ್ರಯಾಣ ಮಾಡಿದ ಕೋತಿ.
ಟಿಕೆಟ್ ತಗೋ ಅಂದ್ರೆ ನಾನೂ ಹೆಣ್ಣು ಅಂತಂತೆ..!!
ಆಧಾರ್ ಕಾರ್ಡ್ ಎಲ್ಲಿ ಅಂದ್ರೆ ಮರದ ಮೇಲಿದೆ ಅಂತಂತೆ..!!
ಏನೇ ಮಂಗನಿಂದ ಮಾನವ ಅಲ್ಲವೇ ?#Congress #Shakthi #freebus #gurenartes pic.twitter.com/qHyMzt1PoB— ಒಕ್ಕಲಿಗ ಸಮರ್ಥ ( Okkaliga Samartha ) (@NanuVokkaliga) October 4, 2023
यहां मौजूद यात्री बंदर के बारे में बात करते सुनाई दे रहे हैं. वहीं देखा जाए तो अन्य लोग इसका वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो को लेकर लोगों ने दावा किया है कि यह वीडियो कर्नाटक का है और बस कर्नाटक सरकार (KSRTC) की है.
इसे भी पढ़े – Singrauli News :मिट्टी के दलदल में छुपाया था दस एचपी का डीजल पम्प
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @NanuVokkaliga नाम के यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे सैकड़ों लोग देख चुके हैं और इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक