उर्वशी रौतेला हाथ जोड़कर पूछा- भगवान से मांगू? लोग बोले- ‘ऋषभ पंत को मांग लो’

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने से जुड़े फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं, उनकी पोस्ट को यूजर्स भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जोड़कर कमेंट करते रहते हैं। दरअसल, उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं। हालांकि, बाद में दोनों के बीच अनबन की खबरें आईं और दोनों के बीच जमकर सोशल मीडिया वॉर हुआ। फिलहाल, उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिस पर फिर से लोग ऋषभ पंत का नाम लेकर कमेंट कर रहे हैं।

उर्वशी रौतेला की लेटेस्ट पोस्ट
उर्वशी रौतेला ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह हाथ जोड़कर और आंख बंद करके खड़ी हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए? क्या मांगे?’ उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने ऋषभ पंत का नाम लेकर उर्वशी रौतेला के मजे लेना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े – सतर्क रहें : पेंशनधारियों को फर्जी कॉल से बचने की सलाह
उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर कमेंट
उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘हम समझ गए आप ऋषभ पंत का फार्म वापस आ जाए, ऐसी मनोकामना कर रही हैं।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत का हाथ मांग लीजिए।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत से बेहतर कुछ भी नहीं तो वही मांगो फिलहाल।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत को मांग ले।’ इस तरह से तमाम यूजर्स ने उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर कमेंट किए हैं।
यह भी पढ़े – Isha Ambani : नाना बने मुकेश अंबानी, बेटी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
उर्वशी रौतेला का करियर
उर्वशी रौतेला के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल नजर आए थे। इसके बाद उर्वशी रौतेला ने हिंदी सहित साउथ की कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।