Urfi Javed declares Bigg Boss 16 Winner: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ने लगा है। इस टीवी रियलिटी शो को शुरु हुए अब 7 हफ्ते बीत चुके हैं। इसके साथ ही कयास लगने लगे है कि इस टीवी रियलिटी शो के विनर का टैग किस स्टार को मिलने वाला है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्स बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। इस ट्वीट में अदाकारा उर्फी जावेद बिग बॉस 16 के विनर का नाम बताती दिख रही हैं। वायरल हुए इस ट्वीट में लिखा है, ‘जहां से मैं बिग बॉस 16 देख रही हूं। प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की विजेता है।’ अदाकारा का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं।
उर्फी जावेद का नहीं है ये ट्विटर हैंडल
हालांकि बता दें कि ये अदाकारा उर्फी जावेद का ट्विटर हैंडल नहीं है। दरअसल, अदाकारा उर्फी जावेद ट्विटर पर नहीं हैं। वो महज इंस्टाग्राम पर है। ये ट्वीट उनके एक फैन क्लब का है। जिससे ऐसा लगता है कि खुद अदाकारा उर्फी जावेद ने ही इसे ट्वीट किया हो। फिलहाल इस ट्वीट से अदाकारा प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस के बीच जरूर खलबली मच चुकी है। अदाकारा के फैंस उन्हें इस गेम शो का पक्का विनर बता रहे हैं।
ऑरमेक्स टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में रहती हैं प्रियंका चाहर चौधरी
दिलचस्प बात ये है कि अदाकारा प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की मजबूत दावेदार हैं। अदाकारा प्रियंका चाहर चौधरी लगातार गेम शो बिग बॉस 16 को लेकर सामने आती ऑरमेक्स मीडिया की वीकली रिपोर्ट में हर बार टॉप 5 की लिस्ट में शामिल होती है। अदाकारा की पॉपुलेरिटी भी गेम शो की वजह से लगातार बढ़ती जा रही है। क्या आपको भी प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की विनर लगती हैं। हमें कमेंट कर बताएं।