Singrauli : किशोर की संदिग्ध मौत पर हंगामा,परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

सिंगरौली ।। जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत धिरौली गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। परिजनों ने सरई पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। जिससे सरई पुलिस की किरकिरी भी होने लगी है। किशोर मौत के एक दिन पहले सरई पुलिस थाने में ले गई थी। मामला काफी तूल पकड़ लिया है। घटना स्थल पर एसडीओपी व टीआई पहुंचकर मामले की जानकारी में जुटे हुए हैं।

घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक धिरौली निवासी 18 वर्षीय युवक राजबहादूर पनिका पिता रामप्रसाद पनिका की मौत हो गई है। पुलिस के द्वारा बताएनुसार मृतक युवक राजबहादूर के द्वारा गजरा बहरा में किसी डॉक्टर के मोबाइल के गुगल-पे से एक लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था। जिससे दोनो में विवाद हुआ और यह मामला सरई थाने पहुंच गया। पुलिस बता रही है कि डॉक्टर ने सरई थाने में शिकायत की थी। जिससे पुलिस ने उसे उठाया और पूछताछ की तो उसने पैसा ट्रांसफर करना स्वीकार किया। इतनी ही बात थाने में होना बताया जाता है।
यह भी पढ़े – Satna News : सतना विन्ध्य क्षेत्र का सबसे विकसित और सुंदर शहर बनेगाः सांसद
वहीं आज रविवार की सुबह युवक राजबहादूर पनिका की मौत हो गई। धिरौली में हुई मृतक की मौत का मामला गरमाने लगा है। परिजनों व स्थानीय लोगों का सीधा आरोप सरई पुलिस पर है कि थाने ले जाकर पुलिस ने जमकर राजबहादूर पनिका के साथ मारपीट की है। आरोप तो यह भी है कि पुलिस पैसे की मांग कर रही थी। थाने में ही उसके साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने के बाद पुलिस ने बीती रात तकरीबन 11 बजे छोड़ दिया है। घर पहुंचा और रविवार की सुबह उल्टी होने के बाद मौत हो गई।
यह भी पढ़े – Satna : ग्रामीणों ने खुलेआम तमंचा लहरा रहे बदमाश को दौड़ाकर पकडा, 315 बोर कट्टा सहित दो नग जिंदा कारतूस बरामद
मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी बताया जाता है कि सरई पुलिस पर मारपीट के आरोप लगने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। यह घटना कहीं बवाल न मचा दे। इससे बचने के लिए मौके पर एसडीओपी राजीव पाठकएसरई टीआई नेहरु सिंह खण्डाते व पुलिस बल पहुंचा हुआ है। ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि सरई पुलिस के मारपीट से उसकी मौत हुई है। अब तो पीएम उपरांत ही खुलासा हो पाएगा। आखिर किस वजह से युवक की मौत हुई है।
यह भी पढ़े – Singrauli : कोयले के खेल को लेकर अभी भी है चर्चाओं का बाजार गर्म, कृष्णशीला रेलवे साइडिंग में कैसे पहुंचा था कोयला?
इनका कहना है
धिरौली में एक युवक की मौत की जानकारी मिली है। उसकी मौत कैसे हुई। किसी डॉक्टर से पैसे की लेन-देन की बात आ रही है। जांच कराई जाएगी,जो दोषी होगा उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। जांच के लिए डीएसपी अजाक राजाराम धाकड़ व सीएसपी देवेश पाठक को अलग से जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शिवकुमार वर्मा
एएसपी सिंगरौली