Singrauli : युवक की मौत को लेकर ट्रामा सेंटर में चलता रहा दिन भर हंगामा, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सिंगरौली।।धिरौली निवासी राजबहादुर की संदिग्ध परिस्थितियों में कल रविवार को हुई मौत के बाद आज दूसरे दिन जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में घंटों हंगामा हुआ। भारी संख्या में लोग पहुंच पुलिस पर तरह-तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे । जांच अधिकारी सीएसपी के आश्वासन के बाद हंगामा कर रहे लोग किसी तरह शांत हुए । वही सीएसपी ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही राजबहादुर के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

गौरतलब हो कि सरई थाना क्षेत्र के धिरौली गांव निवासी राजबहादुर पनिका पिता रामप्रसाद पनिका की संदिग्ध परिस्थितियों में कल रविवार को मौत हो गई। आरोप है कि राजबहादुर की मौत पुलिस की मारपीट से हुई है। हालांकि पुलिस इस घटना से इंकार कर रही है । घटना के पहले दिन भी परिजन शव को लेकर हंगामा कर रहे थे । आज शव को पोस्टमार्टम कराने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर लाया गया था। इसकी खबर मिलते ही आम आदमी पार्टी के नेता व जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता कार्यकर्ता ट्रामा सेंटर पहुंच राजबहादुर के पक्ष में हंगामा शुरू कर दिया।
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई । मौके पर जांच अधिकारी एवं सीएसपी देवेश पाठक पहुंच लोगों को भरोसा दिला रहे थे कि मामले पर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी । मेडिकल रिपोर्ट के आने का इंतजार है एवं परिजनों की मांग पर पोस्टमार्टम के दौरान पूरी वीडियो ग्राफ ी कराई गई है। यदि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत मारपीट से होने की पुष्टि हुई तो निश्चित रूप से संबंधित पुलिस के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी के इस आश्वासन के बाद मृतक के परिजन हंगामा कर रहे लोग शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए।
यह भी पढ़े – MP : भाजपा तीन मण्डल अध्यक्षों को बदलने की तैयारी, कार्यकारिणी में नहीं होगा फेरबदल! संगठन में फेरबदल के अटकलों पर लगा विराम,प्रदेश महामंत्री की दो टूक
इनका कहना है
मृतक के पोस्टमार्टम को लेकर उसके चाहने वाले लोगों के आरोप थे कि युवक की मौत पुलिस की मारपीट से हुई है । लेकिन काफी समझाइस के बाद एवं पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफ ी कराए जाने तथा पीएम रिपोर्ट आने के बाद यदि मारपीट से मौत की पुष्टि होती है तो संबंधित पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया है।
देवेश पाठक
नगर निरीक्षक बैढऩ