उत्तरप्रदेशहिंदी न्यूज

यूपीः क्लासरूम में बच्चों से हाथ दबवाती दिखीं शिक्षिका, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई सरकार, किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक सरकारी स्कूल का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शिक्षिका आराम फरमाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वह कुर्सी पर बैठी एक छात्र से अपना हाथ भी दबवा रही हैं। क्लास के दौरान मैडम साहिबा के आराम फरमाने का किसी ने वीडियो बना लिया और उसको पोस्ट कर दिया।

यह मामला बावन विकास खंड के प्राथमिक स्कूल पोखरी का है। वीडियो में शिक्षिका कुर्सी पर बैठकर पानी पी रही है और बच्चे से अपने हाथ दबवा रही है। वह छात्र को दिशा निर्देश भी दे रही है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और शुरुआती जांच के आधार पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

शिक्षिका का आराम फरमाते यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं। कुछ लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए उनकी शिक्षा नीति पर सवाल उठा रहे हैं। तो कुछ इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि यह महिला आरक्षण कोटे से शिक्षक बनी है। वहीं, कुछ यूजर्स ने टीचर के इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए मजेदार कमेंट किए हैं

।दिनेश कैन नाम के एक यूजर ने कहा कि वाह योगी जी की उत्तर प्रदेश शिक्षा नीति। वहीं, विकाश जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि पक्का आरक्षण से टीचन बनी हैं। एक लौते योगी जी किधर किधर नजर रखें।

एलसी मौर्या नाम के ट्विटर यूजर ने कहा, “बिल्कुल गलत यह निश्चित ही सत्ताधारी या सत्ताधीसी के परिवार से है। वहीं सामन्तवादी सोच झलक रही है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए कब तक आरक्षण को कोसते रहोगे।” यशवर्धन दीक्षित नाम के एक यूजर ने कहा, “इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि पता करिए, निश्चित ही इनके घर के लोग सत्ताधारी पार्टी के करीब होगे। ऐसे लोग सरकारी सिस्टम में आकर उसको बर्बाद कर रहे हैं। यह लोग अभिजात्य वर्ग के हैं। यह व्यापारी और कारपोरेट घराने के हैं। यह अधिकारियों के नजदीकी हैं इनके दिमाग में सामंतवाद चलता है।”

वहीं, अर्पित आलोक मिश्र नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हो सकता हो सदाचार की क्लास रही हो, गुरू की सेवा सिखा रही हों। इसके अलावा, Aye Himanसू नाम के एक यूजर ने कहा, “ऐसे तो कक्षा तीसरी या चौथी में मैंने भी मैडम को पंखा किया है। पहले पर्यावरण की किताब से कर रहा था तो मैडम बोलती है संस्कृत की किताब से करो पतली है, अच्छी हवा आएगी।”

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button