मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

“काला पानी ” मे अपने शानदार अभिनय के साथ नजर आएंगे उचेहरा के अभिनेता धनीराम

सतना/ऊँचेहरा(अनुपम दाहिया।। सतना जिले के उचेहरा ब्लाक के समीप छोटे से गांव करही कला से निकल मुंबई तक का सफर तय कर रंगकर्मी के रूप में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत कर काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अब बड़ी पहचान हासिल कर चुके धनीराम प्रजापति किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हालिया कुछ माह पहले आई अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला और फिल्म एक्टिंग का भूत के बाद अब नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई सीरीज “काला पानी” मे अभिनय से किया है धमाल। जिसका टीजर ट्रेलर जारी होने के बाद कल 18 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है।

Image credit by social media
जाने “काला पानी” वेब सीरीज के बारे में।

काला पानी सर्वाइवल ड्रामा सिरीज है। जो अंडमान निकोबार द्वीप समूह के चारो ओर अलसी के फूल की तरह लहलहाते नीले पानी और मोती की तरह चमचमाती स्वेत रेत और अंडमान के माहौल में रची गई सीरीज है। वेब सीरीज काला पानी का निर्देशन समीर, अमित गोलानी द्वारा निर्देशित किया गया हैं। वही समीर सक्सेना, बिस्वपति सरकार और सौरभ खन्ना के साथ निर्माता भी हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सीरीज का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Image credit by social media

काला पानी को सीधे मोबाइल पर नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता हैं । काला पानी में मोना सिंह,वीरेंद्र सक्सेना , आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ, सुकांत गोयल, धनीराम प्रजापति विकास कुमार, अरुशी शर्मा, राधिका मेहरोत्रा, चिन्मय रजनीश कौशिक , अखिलेश, मंडलेकर और पूर्णिमा इंद्रजीत जैसे दिग्गज सितारों ने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं।

मुख्य रूप से सामाजिक व्यवस्था चरमराने से खड़ी हुई मुसीबत

काला पानी के टीजर में भी नजर आ रहा है कि सामाजिक व्यवस्था चरमराने से द्वीप में अराजकता फैल जाती है, जिससे इसके निवासी फंस जाते हैं और बाहरी दुनिया से अलग हो जाते हैं। वहीं, इससे यह सवाल भी खड़ा होता है कि क्या इस महामारी के दौरान लोग जो विकल्प चुनेंगे वह उनके अस्तित्व को सुनिश्चित करेगा? सभी सवालों के जवाब इस सीरीज में मिलेंगे, जो कभी दर्शकों को चैंकाएंगे तो कभी रोमांच से उत्साहित भी करेंगे।

Image credit by social media
सीरीज का हिस्सा बन बहुत उत्साहित हैं धनीराम

अभिनेता धनीराम ने कहा कि काला पानी आपको एक अलग फील देगा आपको ऐसी दुनिया में ले जाएगा जहां हर पल आपको सोचने पर मजबूर करेगा कि ऐसे भी कोई दुनिया है, तमाम अभिनेताओं की अदाकारी और माहौल दर्शकों को जोड़कर रखती है। ऐसे मास्टरपीस प्रोजेक्ट का हिस्सा होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। डायरेक्टर समीर और अमित व नेटफ्लिक्स टीम के रचनात्मक दिमाग द्वारा समर्थित एक अभूतपूर्व कथानक के साथ, इस शो ने मुझे एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमाओं को बढ़ाने का अवसर प्रदान किया, जिसके परिणामस्वरूप एक अविश्वसनीय रूप से मेरी और मेरे किरदार की रोमांचक यात्रा हुई।

Image credit by social media

मैं इस तरह के एक दिलचस्प नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर वास्तव में बहुत उत्साहित हूं। डायरेक्टर समीर, अमित और राइटर बिस्वपति ने एक ऐसी सीरीज बनाई है। जो हमारे दर्शकों के देखने के अनुभव में नई जान फूंक देगी। मुझे उम्मीद ही नही यकीन है कि दर्शक भी उतने ही उत्सुक होंगे जितना मैं हूँ। और इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना मैंने इसमें हिस्सा बन के प्रदर्शन करके आनंद लिया है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button