Trending Blouse Design : यहां है ब्लाउज़ के ट्रेडिंग डिज़ाइन आप भी ज़रूर ट्राई करें!
Trending Blouse Design :ब्लाउज़ डिज़ाइन आजकल बहुत पॉप्युलर हैं. आप भी ये डिज़ाइनर ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें. ब्लाउज़ की नेक लाइन कैसी हो, स्लीव कितनी लंबी या छोटी हो, ब्लाउज़ का पैटर्न कैसा हो, ये सारी जानकारी आपको होनी चाहिए. अपनी बॉडी के अनुसार आप किस तरह परफेक्ट ब्लाउज़ चुन सकती हैं? आइए, हम आपको बताते हैं.
(1)वन शोल्डर ब्लाउज़ (One shoulder Saree Blouse) अगर आप स्लिम-ट्रिम हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो वन शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई करें. ये स्टाइल आप पर बहुत अच्छी लगेगी और वन शोल्डर ब्लाउज़ पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी.
(2) हाई नेक ब्लाउज़ (High Neck Saree Blouse) स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ ट्राई करें. ये सिंपल साड़ी को भी डिज़ाइनर लुक देता है. हां, आपकी गर्दन यदि बहुत मोटी है या फिर आपकी हाइट बहुत कम है, तो आप डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ न पहनें.
3) जैकेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Jacket Saree Blouse) आजकल यंगस्टर्स ब्लाउज़ में बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ भी यंगस्टर की पहली पसंद है. यदि आप भी साड़ी को ग्लैमरस अंदाज़ में पहनना चाहती हैं जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ ट्राई करें.
4) कॉर्सेट ब्लाउज़ (Corset Saree Blouse) साड़ी को नॉर्मल ब्लाउज़ के साथ पहनकर आपको सिंपल लुक ही मिलेगा. ट्रेंडी लुक के लिए साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज़ पहनें. कॉर्सेट ब्लाउज़ साड़ी को डिज़ाइनर लुक देता है. साथ ही आप कॉर्सेट ब्लाउज़ को जीन्स या स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. कॉर्सेट ब्लाउज़ की तरह ही आप साड़ी के साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं. ये ब्लाउज़ आपकी साड़ी को और भी स्टाइलिश बना देगा.
5) नेहरू कॉलर ब्लाउज़ (Nehru Collar Saree Blouse) ब्लाउज़ के नेक पैटर्न में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर है और ये बहुत ख़ूबसूरत नज़र आता है. अगर आप लंबी और पतली हैं, तो आप पर नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत अच्छा लगेगा. पतली और लंबी महिलाओं को अपने कलेक्शन में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ ज़रूर रखना चाहिए.6) कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ (Cold Shoulder Saree Blouse) आजकल कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ भी बहुत पॉप्युलर हो गए हैं. कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट नज़र आते हैं. आप भी यदि कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ यानी शोल्डर कट ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें.
7) कॉलर नेक ब्लाउज़ (Collar Neck Saree Blouse) कॉलर नेक ब्लाउज़ की ख़ासियत ये है कि ये आपको कॉर्पोकेट लुक भी दे सकता है और फेस्टिव लुक भी. कॉलर नेक ब्लाउज़ बहुत ही क्लासी और एलिगेंट दिखता है इसलिए अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में कॉलर नेक ब्लाउज़ ज़रूर शामिल करें.
यह भी पढ़े – Trendy Bridal Look: दुल्हन के लिबास में दिखना है सबसे खूबसूरत, तो फॉलो करें ये ट्रेंडी Bridal लुक
(8) स्लीवलेस ब्लाउज़ (Sleevless Saree Blouse) अगर आप स्लिम हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. किसी भी सिंपल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना एक स्मार्ट और सिंपल ऑप्शन है. ट्रेंडी लुक के लिए आप भी स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें.9) चोली कट ब्लाउज़ (Choli Cut Saree Blouse) हर साड़ी के लिए अलग से ब्लाउज़ सिलवाया ही जाए, ये ज़रूरी नहीं. अगर आपके पास कोई ख़ूबसूरत चोली है, जो आपकी किसी साड़ी से मैच होती है, तो आप अलग से ब्लाउज़ सिलवाने के बजाय उस साड़ी के साथ चोली पहनें. आप चाहें तो अपनी हैवी साड़ी के लिए चोली कट ब्लाउज़ सिलवा भी सकती हैं.
इसे भी पढ़े – Javeria Sameer Love Story: सीमा हैदर के बाद सरहद पार से आया एक और प्यार, 5 साल के इंतजार के बाद मिला वीजा
10) डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ (Designer Neck Saree Blouse) ब्लाउज़ का नेक डिज़ाइन यदि ख़ूबसूरत है, तो इससे साड़ी की सुंदरता और भी निखर जाती है इसलिए ब्लाउज़ सिलवाते समय उसके नेक डिज़ाइन पर ख़ास ध्यान दें. आजकल मार्केट में रेडीमेड डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी मिल जाते हैं. यदि आपको नेक डिज़ाइन सिलेक्ट करने में परेशानी हो रही हो, तो आप रेडीमेड डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी ख़रीद सकती हैं.
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।