रीवा,मध्यप्रदेश।।विंध्य की क्षेत्रीय बोली में पहली बघेली फीचर फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है जिसे सेंसर बोर्ड से अनुमति मिल गई है. बघेली फीचर फिल्म का नाम बुधिया है जिसका आज कलेक्टर एसपी व स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला ने रिमोट कंट्रोल दबाकर ट्रेलर रिलीज किया है.
बघेली फीचर फिल्म बुधिया ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तर्ज पर बनी है. जल्द ही ये बघेली फीचर फिल्म पूरे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में देखी जाएगी. बघेली फिल्म के निर्माता अविनाश तिवारी है जो यू ट्यूब में बघेली कॉमेडी कलाकार के नाम से पूरे विंध्य में जाने जाते हैं.
विंध्य की पहली बघेली फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. यह फिल्म विंध्य की बघेली बोली पर बनी है और इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अनुमति दे दी है. इस फिल्म का नाम बुधिया है और यह फिल्म ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अभियान के तर्ज पर बनाई गई है. बुधिया फिल्म 12 नवंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी.
फिल्म के निर्माता अविनाश तिवारी का कहना है कि हर बोली भाषा का परिचय एक फिल्म से होता है. हमने भी विंध्य की बोली बघेली भाषा को अपने फिल्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का और जानने का प्रयास किया. हमारी यह फिल्म बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर बनाई गई है.
यह भी पढ़े – Satna News : अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने रैगांव विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
बता दें कि बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की फिल्म बुधिया की शूटिंग के दौरान फोटो सेशन को लेकर काफी विवाद उठा था. इन फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड किया गया था जिसको अविनाश तिवारी ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है. फोटो में दिखाई दे रहा था कि अविनाश तिवारी चप्पल पहनकर पूजा-पाठ कर रहे हैं.