मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli News : मिट्टी परिवहन करते टै्रक्टर ट्राली पलटी, चालक की दर्दनाक मौत

सिंगरौली ।। माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत रैला गांव निवासी टै्रक्टर चालक के द्वारा नवानगर थाना क्षेत्र के घोरौली कला में मिट्टी का परिवहन व डम्पिंग करते समय अचानक टै्रक्टर की ट्राली पलट गयी। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक स्थानीय जन युवक को टै्रक्टर के नीचे से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ले जा पाते उसके पूर्व ही युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके से पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की विवेचना में जुटी है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामनरेश शाह पिता रामचरण शाह उम्र 49 वर्ष निवासी रैला ने नवानगर थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा लड़का अखिलेश कुमार शाह कल शुक्रवार की देर शाम तकरीबन 4.30 बजे रैला से अपना स्वयं का टै्रक्टर लेकर ढेकी में योगेन्द्र कुमार शाह के माध्यम से मिट्टी पटाने के लिए नवानगर टै्रक्टर वाहन लेरक आया हुआ था।

यह भी देखे – भारत मे इस जगह है दामादों वाला गांव,सुनने में लगेगा अटपटा,जाने वजह है खास – Satna Times | सतना टाइम्स | Hindi News | हिंदी न्यूज

जहां आज शनिवार की अलसुबह तकरीबन 5 बजे योगेन्द्र कुमार शाह ने फोन कर बताया कि अखिलेश कुमार का एक्सीडेंट हो गया है जिससे उसकी मौत हो गयी। जिससे ट्रामा सेंटर बैढऩ ले जाया गया है। मैं अपने अन्य परिजनों के साथ घटना स्थल आया तो मौके पर देखने वाले नीलेश सिंह ने बताया कि बिन्दू प्रसाद शाह निवासी घोरौली कला नवानगर के टै्रक्टर सोनालिका के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक मिट्टी गिराते समय टै्रक्टर ट्राली पलटा दिया था। जिससे अखिलेश उसके नीचे दब गया। जब तक अखिलेश को ट्राली के नीचे से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर नवानगर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए घटना की विवेचना में जुट गयी है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button